खैरथल-तिजारा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय के निर्देश पर जयपुर नगर-द्वितीय एवं अलवर-द्वितीय इकाई द्वारा मंगलवार को कोटकासिम के उपखंड अधिकारी आरएएस रामकिशोर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इन पर दलाल ज्ञानीराम बाबा, राजाराम एवं विक्रम सिंह (तीनों प्राईवेट व्यक्ति) के माध्यम से 12 लाख 50 हजार रिश्वत मांगने का आरोप है। कार्रवाई जारी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की जयपुर नगर द्वितीय इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी। इसमें बताया कि रेवेन्यू वाद में फैसला पक्ष में करने की एवज में आरोपी रामकिशोर मीणा आर.ए.एस., तत्कालीन उपखण्ड अधिकारी, कोटकासिम, जिला खैरथल-तिजारा द्वारा अपने दलाल ज्ञानीराम बाबा, राजाराम एवं विक्रम सिंह (तीनों प्राईवेट व्यक्ति) के माध्यम से 12 लाख 50 हजार रुपए रिश्वत राशि की मांग की जा रही है।
इस पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस डॉ. रवि के सुपरवीजन में एसीबी जयपुर नगर द्वितीय इकाई के उप अधीक्षक पुलिस अभिषेक पारीक के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। सत्यापन से मामला सही पाया जाने पर प्रथम दृष्टया रिश्वत मांगना सही पाया गया। इस पर आरोपियों के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया गया।
प्रकरण में अनुसंधान अधिकारी उप अधीक्षक पुलिस परमेश्वर लाल एसीबी इकाई अलवर-द्वितीय को नियुक्त किया गया। एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस रणधीर सिंह के सुपरवीजन में आज अधिकारी द्वारा कार्यालय उपखण्ड अधिकारी, कोटकासिम पर अनुसंधान कार्रवाई की गई। आरोपियों के विरूद्ध महत्वपूर्ण साक्ष्यों का संकलन किया गया। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत विधिसम्मत अग्रिम कार्रावई की जाएगी।
भारत का लोकतांत्रिक इतिहास दुनिया के लिए प्रेरणास्रोत, हम लोकतंत्र के जनक - पीएम मोदी
दक्षिण कोरिया - महाभियोग प्रस्ताव पारित होने के बाद राष्ट्रपति यून निलंबित, अब आगे क्या होगा?
ट्रंप की धमकियों पर मेक्सिको की राष्ट्रपति ने कहा - हम मेक्सिकन लोगों के स्वागत के लिए तैयार हैं
Daily Horoscope