खैरथल-तिजारा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय के निर्देश पर अलवर-प्रथम इकाई द्वारा मंगलवार को कृषि अधिकारी संजीव कुमार को परिवादी से 10 हजार रुपए रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अलवर-प्रथम इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि मेरी खाद बीज की दुकान का नया लाइसेंस जारी करने की एवज में आरोपी कृषि अधिकारी कार्यालय संयुक्त निदेशक, कृषि विस्तार जिला परिषद खैरथल तिजारा द्वारा 10 हजार रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा था।
इस पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के सुपरविजन में एसीबी अलवर-प्रथन इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीयूष दीक्षित के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। इसके बाद पुलिस निरीक्षक प्रेमचन्द द्वारा मय टीम के ट्रेप की कार्रवाई करते हुए आरोपी कृषि अधिकारी को परिवादी से 10 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
एसीबी के उप महानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ तथा आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिन अनुसंधान किया जाएगा।
हरियाणा के 7 एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार, बीजेपी की हार का अनुमान , यहां देखें
ठाणे में बोले मोदी : अगर हम बंटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे
कर्नाटक के मंत्री सीएम की कुर्सी के लिए खुद को तैयार करने की कर रहे हैं कोशिश - भाजपा
Daily Horoscope