श्री महावीर जी (करौली)। श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी में आयोजित
होने वाले लक्खी मेले की तैयारियां जोरों से चलने लगी है। कस्बे के मुख्य
बाजार के मार्गों की सफाई की जा रही है। यात्रियों के रुकने व ठहरने की
व्यवस्थाओं को अंतिम रुप दिया जा रहा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मंदिर परिसर स्थित पूर्वी व
पश्चिमी पांडाल में यात्रियों की बैठक व्यवस्था को लेकर विशाल पंडाल का
निर्माण किया जा रहा है। मुख्य मंदिर की लाइटिंग व्यवस्था को दुरस्त किया
जा रहा है। मंदिर के मुख्य गेट पर सजावटी रोशनी लगाकर साज सज्जा की जा रही
है।
मंदिर कमेटी के प्रबंधक नेमी कुमार पाटनी ने कहा बताया कि भगवान महावीर का
वार्षिक लक्खी मेला 26 मार्च से 2 अप्रैल तक आयोजित हो रहा है। जिसमे
लाखों श्रद्धालुओं देश व प्रदेश से पधारते हैं। यात्रियों के रोकने व
ठहरने के लिए कस्बे की सभी धर्मशाला गेस्ट हाउसों में यात्रियों के रुकने
की व्यवस्था की गई है । मंदिर परिसर में धार्मिक पूजन विधान आयोजनों के
लिए विशेष पांडाल का निर्माण किया है।
मेले की सुरक्षा व्यवस्था का भार राजस्थान पुलिस के 800 जवानों पर होगा जो
चप्पे-चप्पे पर रहकर मेले को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराएंगे। भगवान महावीर की पावन भूमि पर आयोजित होने वाले इस मेले में विभिन्न
सांस्कृतिक कार्यक्रम पर धार्मिक प्रतिष्ठान संपन्न होंगे। जिसमें देशभर के
जैन जैनोत्तर धार्मिक पूजा विधान कार्यक्रमों को संपन्न करेंगे । राजस्थान
का प्रमुख सांप्रदायिक मेला जिसमें क्षेत्र की सभी जाति, धर्म ,वर्ण के
लोग हिस्सा लेते हैं।
वही लक्खी मेले की तैयारियों को लेकर शनिवार को राजस्थान राज्य पथ परिवहन
निगम के कार्यकारी प्रबंध संचालक पंकज कपूर व हिंडोन आगार के मुख्य
प्रबंधक महावीर जी पहुंचे। जहां लक्खी मेले की यातायात व्यवस्था की जानकारी
ली। और यात्रियों की सुविधाओं के लिए स्पेशल बसें चलाने की भी बात
कही।कार्यकारी प्रबंधक पंकज कपूर ने कहा कि मेले में विभाग की ओर से
यात्रियों को कोई भी असुविधा नहीं हो इसके लिए 60 बसें चलाई जायेगी। अगर
यात्रियों की संख्या अधिक होती है तो प्रबंधन द्वारा अतिरिक्त बसें भी
उपलब्ध करवाई जाएंगी।
भारतीय टीम के कोच बने रहेंगे राहुल द्रविड़,BCCI ने सहायक स्टाफ का कार्यकाल विस्तार किया
गाजियाबाद में धर्मांतरण मामले को फ्रॉड में दर्ज करने वाले पूर्व SO और SI सस्पेंड
चिनूक हेलीकाप्टर से 41 श्रमिकों को चिकित्सा जांच के लिए ऋषिकेश AIIMS लाया गया
Daily Horoscope