करौली। महिला एवं बाल विकास विभाग करौली के कैलादेवी सेक्टर की आंगनबाड़ी केंद्र अतेवा प्रथम व अतेवा द्वितीय में उपनिदेक सत्यनारायण नावरिया ने विश्व स्तनपान सप्ताह व आंगनबाड़ी केंद्र की छ: सेवाएं के लाभ हेतु लाभार्थियों को बैठक में बताया कि जन्म के एक घंटे के अंदर बच्चे को मां का पहला दूध पिलाना चाहिए। यह बच्चा का पहला टीके के समान हैं। जन्म से 6 माह तक केवल मां का दूध हीं पिलाना हैं। ऊपर से पानी, शहद, घुट्टी नहीं पिलाना है।
उन्होंने बताया कि 6 माह पूर्ण होने के बाद बच्चे को ऊपरी आहार शुरू करना है व 2 साल तक बच्चे को स्तनपान करवाना चाहिए। संतान के प्रथम 1000 दिवस में बच्चे का मस्तिष्क का विकास 80 प्रतिशत पूरा हो जाता है और आंगनबाड़ी केंद्र की मुख्य सेवाएं शाला पूर्व शिक्षा व पूरक पोषण आहार आदि पर चर्चा की गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके बाद लाभार्थियों के साथ गांव में विश्व स्तनपान सप्ताह के प्रति जागरूकता के लिए रैली का आयोजन किया गया। आज के कार्यक्रम में महिला पर्यवेक्षक रंजना मीना व आरसीईओ के जिला समन्वयक भगवान सहाय यादव व पीएमएमवीआई के डीपीसी हितेश बंसल व वात्सल्य संस्थान से ज़फ़र अली व कुलवंत सिंह व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शिमला शर्मा व मीना शर्मा मौजूद रहे।
हरियाणा विधानसभा चुनाव : भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र,यहां देखें LIVE
सलमान खान के पिता सलीम खान को धमकी : अनजान महिला ने कहा-लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या
बांदीकुई में बोरवेल के पास गड्ढे में गिरी बालिका 17 घंटे बाद सकुशल निकाली गई
Daily Horoscope