राजस्थानी साहित्य सेवा के लिए पद्मश्री डॉ चन्द्र प्रकाश देवल,राजस्थानी भाषा पुस्तक के लिए डॉ कीर्ति शर्मा एवं राजस्थानी लोकगीत के लिए शंकर सिंह राजपुरोहित को मिलेगा पुरस्कार ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पत्रकारिता एवं मीडिया क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए डॉ राकेश गुप्ता का चयन
गोपेन्द्र नाथ भट्ट
नई दिल्ली, /जयपुर । दिल्ली की प्रमुख समाज सेवी संस्था राजस्थान रत्नाकर द्वारा अपने स्वर्ण जयंती वर्ष में आगामी 8 सितम्बर को नई दिल्ली के इण्डिया हैबिटेट सेंटर में आयोजित किए जा रहे वार्षिक समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्यों के लिए दिये जाने वाले सम्मान पुरस्कारों की घोषणा की है ।
राजस्थान रत्नाकर के चेयरमेन राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष राजस्थानी साहित्य की सर्वश्रेष्ठ सेवा के लिए जाने माने साहित्यकार पद्मश्री अलंकरण से सम्मानित , उदयपुर के डॉ. चन्द्र प्रकाश देवल को ‘दीपचन्द जैन साहित्य पुरस्कार’ के लिए चुना गया है। इसी प्रकार श्रेष्ठ राजस्थानी पुस्तक के लिए नोहर ( हनुमानगढ़ ) की डॉ कीर्ति शर्मा को उनकी पुस्तक ‘बात एक रात री’ के लिये ‘श्री बागला साहित्य पुरस्कार’ और राजस्थानी लोकगायन के लिए बीकानेर के शंकर सिंह राजपुरोहित को ‘रूपरामका लोकगीत पुरस्कार’ के लिए चयन किया गया है।यह चयन पुरस्कार समिति के सदस्यों सांसद पी पी चौधरी ,पद्मश्री शीला झुनझुनुवाला, हास्य कवि पद्मश्री सुरेन्द्र शर्मा, दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री रमाकान्त गोस्वामी और संस्था के संस्थापक ओ पी बागला एवं रमेश जैना की अनुशंसा पर किए गए हैं।
गुप्ता ने आगे बताया कि घोषित सभी पुरस्कार आगामी 8 सितम्बर को नई दिल्ली के इण्डिया हैबिटेट सेंटर में संस्था के वार्षिक समारोह में प्रदान किए जायेगें । समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और केन्द्रीय विधि और न्याय मन्त्री अर्जुन राम मेघवाल होंगे। समारोह के विशिष्ट अतिथि चाँदनी चौक दिल्ली के सांसद प्रवीण खण्डेलवाल होंगे। समारोह की अध्यक्षता पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और पाली राजस्थान के सांसद पी. पी. चौधरी करेंगे। स्वागताध्यक्ष के रूप में राजेश बंसल (बीपीएल ) और अशोक गुप्ता (सकरनी) उपस्थित रहेंगे।
विभिन्न श्रेणियों में दिए जायेगें पुरस्कार
गुप्ता ने बताया कि समारोह में राजस्थानी साहित्यकारों के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय सेवाएँ देने वाले व्यक्तियों को भी सम्मानित किया जायेगा।जिसमें व्यापार एवं उधोग के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए प्रयाग ग्रुप के सी ई ओ नितिन अग्रवाल को, ‘श्रीनरसिंह दास गुप्ता स्मृति पुरस्कार’, चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए एम्स दिल्ली के डॉ.राज कँवर यादव को ‘श्रीलोकनाथ सराफ स्मृति पुरस्कार’, सामाजिक कार्यो में विशेष योगदान के लिए रोटरी क्लब के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सीए अशोक कंतूर को ‘अभिप्रा समाज सेवा पुरस्कार’ तथा प्रशासनिक क्षेत्र में एनएसजी के आईजी दीपक केडिया को ‘श्री वासुदेव डालमिया स्मृति पुरस्कार’, शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए श्री राम कॉलेज आफ कॉमर्स की प्राचार्य प्रो. सिमरत कौर को ‘भगवान दास मोरीज़ावाला स्मृति पुरस्कार’ प्रदान किये जायेंगे ।
संस्था के प्रधान शंकर जयपुरिया ने बताया कि महिला शक्ति के क्षेत्र में ईताश संस्था की अध्यक्ष डॉ मीनाक्षी नायर को ‘श्रीमती नारायणी देवी महावीर प्रसाद भगनका स्मृति पुरस्कार’ और पत्रकारिता के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए साधना टी वी के चेयरमैन डॉ राकेश गुप्ता को ‘श्रीगौरीशंकर तुलसियान स्मृति पुरस्कार’ तथा प्रशासनिक क्षेत्र के माध्यम से समाज सेवा का कार्य करने के लिए दिल्ली सरकार के लैंड एण्ड बिल्डिंग विभाग के प्रिंसिपल सेकेट्री निखिल कुमार को ‘श्रीरामकरण गुप्ता स्मृति पुरस्कार’ प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
उन्होने बताया कि समारोह में , संस्था की गतिविधियों में विशेष योगदान के लिए संस्था के सदस्यों को ‘रत्नाकर-रत्न’, ’रत्नाकर श्री’ और ‘रत्नाकर शक्ति’ पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जायेगा।
निर्धन छात्रोंको विशेष छात्रवृतियाँ
संस्था के महामंत्री सुमित गुप्ता ने बताया कि समारोह में संस्था द्वारा 1000 निर्धन एवं कमजोर वर्ग के मेधावी छात्रों को 2000 प्रति छात्र विशेष छात्रवृतियाँ वितरित की जाएँगी ।साथ ही जरूरतमंद छात्रों के लिए 2,20,000 स्कूल नोट बुक्स , स्कूल बैग्स, ज्योमेट्री बॉक्स,पेन एवं अन्य वस्तुयें भी प्रदान की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर संस्था के सौजन्य से एएलटीजी ग्रुप द्वारा ‘पापा मैन’ हास्य नाट्य प्रस्तुति का आयोजन भी रखा गया हैं ।
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद आतिशी ने कहा, 'मैं केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच पूरे सहयोग की आशा करती हूं'
भारत ने कनाडा के ताजा आरोपों को बताया 'बेतुका', ट्रूडो के राजनीतिक एजेंडे पर साधा निशाना
सेंसेक्स 591 अंक चढ़ा, रियलिटी और आईटी शेयरों में हुई खरीदारी
Daily Horoscope