करौली। विवाहिता से घर में घुस दुष्कर्म करने के आरोपी की गिरफ्तारी मांग सहित 16 सूत्रीय मांगों को लेकर सपोटरा विधायक और उपनेता प्रतिपक्ष रमेश का मीणा का धरना आठवें दिन भी जारी रहा। इस दौरान विधायक सहित उनके समर्थको ने होली का बहिष्कार किया और हाथो में काली पट्टी बॉध कर विरोध प्रकट किया। उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस पर उन्हें नजर अंदाज करने और सरकार के हाथो के कठपुतली बन विधायक के खिलाफ काम करने के आरोप लगायें है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा की प्रशासन एवं सरकार ने एक भी प्रतिनिधि उनकी मॉगो को सुनने और धरना समाप्त कराने के लिए नही भेजा है। आज तक उनकी एक भी मांग पूरी नही हुई है। विधायक ने जिला प्रशासन और पुलिस पर लापरवाही एवं भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं।
सपोटरा विधायक ने बताया कि क्षेत्र में अपराधी खुले आम घूम रहें हैं। लेकिन पुलिस किसी आरोपी गिरफ्तार नहीं कर रही हैं। यह पुलिस और प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है। उन्होंने करौली से गायब हुए बच्चे का 6 दिन बाद भी पता नहीं लगने पर नाराजगी जताई है। धरना स्थल पर होली का त्योहार होने के बाद भी दर्जनों ग्रामीण विधायक के साथ मौजूद रहें।
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कर्नाटक: पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा में सेंध, एक गिरफ्तार
भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने पूछा, क्या राहुल के लिए अलग कानून बने
Daily Horoscope