करौली। नादौती उपखंड मुख्यालय से 5 किमी दूर स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल रावतवाड़ा में बच्चों के लिए मिट्टी और कंकड़ वाला पोषाहार आ रहा है। कांग्रेस की महिला प्रकोष्ठ की पूर्व प्रदेश सचिव राजबाई मीना ने पोषाहार को देखा तो उसमें चावल और गेहूं में लगभग 25 प्रतिशत मिट्टी और कंकड़ पाए गए। उन्होंने इसकी शिकायत उपखंड अधिकारी महेंद्र सिंह से यादव से की और ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। मीना ने बच्चों के पोषहार की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मीना ने मौके पर ही उपखंड अधिकारी को अपने साथ लाए गेहूं और चावल के नमूने दिखाए। कांग्रेस की महिला प्रकोष्ठ की पूर्व प्रदेश सचिव राजबाई मीना ने बताया की लगभग 15 दिन से बच्चे पोषाहार में कंकड़ आने की शिकायत कर रहे थे। बाद में पोषाहार को देखा तो पता चला कि चावल और गेहूं में कंकड़ और मिट्टी हैं, जो बच्चों के खाने योग्य नहीं है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आगे तस्वीरों में देखें...
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, मांगी 14 दिनों की रिमांड
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली, चौथे आरोपी की हुई पहचान
हर चुनाव में ईवीएम का दुरुपयोग होता रहा है : कपिल सिब्बल
Daily Horoscope