• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मॉर्निंग वॉक क्लब के सदस्यों ने सूख रहे पेड़ों में टैंकरों से डाला पानी

Morning Walk Club members poured water from tankers on the drying trees. - Dausa News in Hindi

दौसा। मॉर्निंग वॉक क्लब के सदस्यों ने के एम वाटिका में सूख रहे पेड़ों में टैंकरों द्वारा पानी डाला गया है। क्लब के सदस्यों ने बताया कि प्रशासन द्वारा वाटिका की ओर ध्यान नहीं देने के कारण पेड़ सूख रहे हैं। ऐसे में क्लब के सभी सदस्यों में बैठक कर निर्णय लिया कि वाटिका में हज़ारों पौधे हैं। जिनको बचाने के लिए जन सहयोग से अपने ख़र्चे पर पाने की व्यवस्था करवाई जाएगी। जिसकी शुरुआत बुधवार को क्लब के अध्यक्ष डॉ सी एल मीना एवं सभी सदस्यों ने पेड़ों को पानी पिलाकर की। क्लब द्वारा रोज़ाना छह टैंकर पाने के डाले जाएंगे और इन पौधों की देखभाल की जाएगी वाटिका में पौधों को सूखने नहीं दिया जाएगा।


गौरतलब है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सोमवार को कलेक्टर को ज्ञापन देकर के एम वाटिका के रखरखाव की मांग की गई थी। इसमें नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम भांडारेज ने बताया था कि भांकरी रोड पर के एम वाटिका का निर्माण पर्यटन विभाग एवं नगर परिषद द्वारा लगभग 125 बीघा जमीन भांकरी पहाडी पर दौसा शहर की जनता के स्वास्थ्य एवं पर्यावरण शुद्धि को ध्यान में रखते हुए किया गया था। जिसमें पक्की चार दीवारी, ट्रैक व गेट निर्माण करवाए गए थे। इस भूमि में लगभग 7 हजार छायादार पेड भी लगाए गए थे, जो लगभग सभी लग गए थे। क्योंकि उनकी नियमित पानी व सार-संभाल होती थी। यह पार्क दौसा की जनता के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। यहां बड़ी संख्या में लोग सुबह घूमने आते हैं।

नगर परिषद इस पार्क की देखभाल कर रही थी, नियमित पौधों में पानी दिया जा रहा था। यह व्यवस्था विधानसभा चुनाव के बाद 4-5 माह से बन्द कर दी गई है। न तो पौधों में पानी दिया जा रहा है न ही गेट पर चौकीदार की व्यवस्था है। जिससे आवारा जानवर व असामाजिक तत्व प्रवेश कर जाते हैं। साथ ही पानी के अभाव में बहुत से पेड पौधे भी सूख गए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Morning Walk Club members poured water from tankers on the drying trees.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dausa, morning walk club, trees, water, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dausa news, dausa news in hindi, real time dausa city news, real time news, dausa news khas khabar, dausa news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved