- मात्र 30 घंटे में आरोपी को तलाश कर जंगल से पकड़ा
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
- पेतृक गांव में जमीन को लेकर मृतक से पुराना पारिवारिक विवाद चल रहा था
- घटना में शामिल अन्य आरोपियों की पुलिस कर रही है सरगर्मी से तलाश
जयपुर/करौली। थाना हिण्डौनसिटी पुलिस ने हत्या के प्रकरण का पर्दाफाश कर मात्र 30 घण्टे में मुख्य आरोपी खेलशंकर शर्मा पुत्र सियाराम निवासी ब्रह्मपुरी कॉलोनी हिंडौन सिटी को डिटेन कर लिया है। पुरानी रंजिश को लेकर आरोपी ने अपनी बोलेरो गाड़ी से टक्कर मारकर हत्या को अंजाम दिया था। पुलिस घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि शुक्रवार को परिवादिया दीपा निवासी श्रीनगर कॉलोनी ने रिपोर्ट दी कि आज सुबह करीब 7-7.15 बजे उसके पति कृष्णकान्त शर्मा व बेटा चिराग बाइक से चुंगी नाका की ओर से अपने घर लौट रहे थे। तभी रंजिशवश एक बोलेरो गाडी के चालक खेलशंकर शर्मा ने जान बूझकर पीछे से टक्कर मारी, नीचे गिर जाने पर बोलेरो को बैक लेकर पति कृष्णकान्त के सिर पर चढा कर मार डाला।
इस घटना में बेटे चिराग की हालत भी अत्यधिक गंभीर होने की बजह से हिण्डौनसिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसका ईलाज चल रहा है। गाड़ी में आरोपी खेल शंकर के साथी अमित शर्मा निवासी क्यारदा कला, मनोज शर्मा निवासी बमनपुरा तथा मनोज का बडा लडका एवं खेलशंकर का साला भी थे। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी है।
घटनाक्रम को लेकर मृतक के परिजनों द्वारा हिण्डौन बयाना स्टेट हाईवे पर मृतक के शव को रखकर जाम लगाकर अवरूद्ध कर दिया गया तथा लाश को सडक के बीचो-बीच रखकर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर 10 घण्टे तक प्रदर्शन किया गया तथा आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के आश्वासन पर शव का पोस्टमार्डम करवाने को तैयार हुए।
घटनाक्रम काफी सनसनीखेज होने से घटनाक्रम के संबन्ध में अनुसंधान एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र पाल सिंह के निर्देशन व सीओ गिरधर सिंह के सुपरविजन में एसएचओ हिण्डौनसिटी हरलाल, एसएचओ नई मण्डी रामकिशन, एसएचओ श्रीमहावीरजी कैलाश चन्द व एसएचओ सूरौठ महेश मीना की अलग-अलग टीमें गठित की जाकर घटना के कारणों का पता लगाने व आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश प्रदान किये गये।
अनुसंधान में सामने आया कि मृतक कृष्णकान्त व आरोपी खेलशंकर शर्मा एक ही परिवार के है। दोनों परिवार के बीच पैतृक गांव डांडा जमूरा में जमीन संबन्धी पुराना विवाद है, जिसमे थाना मासलपुर व थाना नई मण्डी हिण्डौन पर कई प्रकरण दर्ज होना पाया गया।
घटना का मुख्य आरोपी खेलशंकर शर्मा घटना के बाद ही मौके से फरार हो गया। फरार आरोपियों की तलाश मे सभी संभावित मार्गो के 200 सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये। आरोपी खेलशंकर के साथियों व आस पडौसियो से अनुसंधान कर आरोपी की दिनचर्या व छिपने के संभावित स्थानों के बारे में जानकारी की गई।
इसी दौरान थाना नई मंडी के कांस्टेबल जोगेन्द्र सिंह को जानकारी मिली कि मुख्य आरोपी खेलशंकर शर्मा अपने खास दोस्त हरकेश उर्फ नमोनारायण व हरिओम गुर्जर पुत्र रूपसिंह निवासी सरदारपुरा थाना मासलपुर के साथ हो सकता है। उक्त दोनों भाई पूर्व में रामविलास डकैत व केशव डकैत को फरारी कटवा चुके है व इनके बहनोई राजू का पिता फद्दीराम मुखिया भी डकैत रह चुका है।
सूचना पर सीओ गिरधर सिंह को निर्देशित कर एसएचओ श्रीमहावीरजी कैलाश चन्द सामरी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया, जिसमें थाना नई मंडी के कांस्टेबल जोगेन्द्र सिंह, थाना हिंडौन सिटी का कांस्टेबल पालवेन्द्र व अमीर सिंह एवं थाना श्रीमहावीरजी का कांस्टेबल सुमेर शामिल थे। टीम द्वारा सरदारपुरा थाना मासलपुर पहुंच हरिओम गुर्जर को डिटेन किया।
पूछताछ की गई तो हरिओम गुर्जर ने बताया कि खेलशंकर शर्मा द्वारा घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त बोलेरो लेकर मदनपुरा थाना मासलपुर ठेके पर मिला था। जहां से उसका भाई हरकेश खेलशंकर को अपने जीजा राजू के घर गांव मंगलपुरा थाना सदर बाडी जिला धौलपुर लेकर गया था, जो आज सुबह वापस आ गये थे। अभी जंगल में छुपे हुए है। सूचना पर हरिओम गुर्जर को साथ लेकर टीम सरदारपुरा के जंगल पहुंची। इससे पहले मासलपुर में मौजूद एसएचओ सूरौठ महेश मीणा और उनकी टीम को भी बुला लिया गया था।
दोनों पुलिस टीमों द्वारा सरदारपुरा के जंगल में चारों ओर से घेरा दिया गया। पुलिस टीम को देख आरोपी खेलशंकर व हरकेश गुर्जर भागने लगे। हरकेश गुर्जर डांग क्षेत्र होने से भागने में सफल रहा। आरोपी खेलशंकर को घेरा देकर पकडने मे पुलिस टीम द्वारा सफलता हासिल की गई। प्रकरण हाजा में घटनाक्रम के संबन्ध में तथा घटना में लिप्त अन्य आरोपियों के संबन्ध में अनुसंधान व तलाश जारी है।
भारतीय शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 1,769 अंक फिसला, निवेशकों के डूबे 10 लाख करोड़ रुपये
हरियाणा में दोगली भाजपा : पूर्व सीएम खट्टर बोले थे वाड्रा लैंड डील मामले में दम नहीं, अब उसी के नाम पर बीजेपी मांग रही वोट
मंत्री कोंडा सुरेखा ने वापस लिए अपने शब्द, केटीआर को बताया था नागा चैतन्य और सामंथा के तलाक का कारण
Daily Horoscope