|
करौली। किसानों की कर्जमाफी के लिए मंगलवार को मासलपुर
चुंगी पर राजस्थान युवा काग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष व हिण्डौली विधायक के
नेतृत्व मे एक सभा का आयोजन हुआ। सभा अशोक चांदना के नेतृत्व मे हुई।
किसानों की कर्जमाफी के लिये सभा में हजारों की संख्या मे लोग आये।चांदना
ने सभा मे कहा कि करौली धौलपुर के किसानो का सरकार को कर्जा माफ करना होगा
क्योंकि कर्ज के बोझ तले आज का किसान आत्महत्या करने पर ऊतारु हो रहा
है।जिसके चलते आज इस सभा का आयोजन किया गया है। वही सभा की समाप्ति के बाद
मासलपुर चुंगी से अशोक चांदना के नेतृत्व मे पैदल मार्च रवाना हुई पैदल
मार्च मे सैकडो की संख्या मे लोग वर्तमान सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुये
और किसानो की कर्जमाफी का नारा लगाते हुये आगे बढ रहे थे। वही यूथ काग्रेसी
द्धारा पैदल मार्च के लिये कलेक्ट्रेट पर पुलिस तैनात किया।
वही
हल्ला बोल रैली के कलेक्ट्रेट पहुंचते ही पुलिस बल सक्रिय हो गया। हल्लाबोल
रैली मे आये यूथ काग्रेस के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट के सामने बैठ
धरना-प्रदर्शन कर दिया तथा प्रशासन से अंदर जाने की कहने लगे जिस पर
प्रशासन ने कहा कि इतने लोगों का अंदर प्रवेश वर्जित है। हमें यही ज्ञापन
दे दो जिस पर यूथ काग्रेस के पदाधिकारी भडक गये और उन्होंने प्रशासन व
वर्तमान सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस बेरिकेड्स को तोड अंदर घुसने
का प्रयास किया। व्यवस्था बिगडती देख अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजनारायण शर्मा
ने लाठीचार्ज व पानी के फव्वारे छोड दिये। इससे अफरा तफरी मच गई। कार्यकर्ता पुलिस से हाथापाई करने लग गये जिससे
पुलिस प्रशासन ने सख्ती बरतते हुये काग्रेसियो को खदेड पुलिस वैन मे डाल
दिया तथा मण्डरायल रोड स्थित जेल पर सभी प्रदर्शनकारी यूथ काग्रेस के
सदस्यों को वहां लेकर कलेक्ट्रेट पर मामला शांत कराया।
लाठीचार्ज मे पुलिसकर्मी हुआ घायल
पुलिस द्धारा यूथ काग्रेस के पदाधिकारियों पर हुये लाठीचार्ज
के दौरान एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। कुछ यूथ काग्रेस के पदाधिकारी
घायल हो गया इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सहित 400 की
संख्या मे पुलिस जाप्ता मौजूद था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
निष्क्रिय जनधन खातों को बंद करने की रिपोर्ट्स का सरकार ने खंडन किया
कांवड़ यात्रा के पहले सपा-भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप, अखिलेश पर बरसे केशव प्रसाद मौर्य
सोने की कीमत में उछाल, चांदी के दाम भी 900 रुपए से ज्यादा बढ़े
Daily Horoscope