करौली/ हिण्डौन सिटी। करौली जिले के हिंडौन सिटी स्थित बयाना मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो युवकों की मृत्यु हो गई।जिससे घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गुरुवार की देर रात सूरौठ क्षेत्र के मावली निवासी दो युवक भात कार्यक्रम के बिजली के लिए चलाए गए जनरेटर के लिए डीजल लेने सूरौठ स्थित पेट्रोल पंप पर बाइक से आए थे। वापसी के दौरान दोनों युवकों की बाइक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पेट्रोलिंग कर रही सूरौठ पुलिस ने हिंडौन के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां से चिकित्सकों ने घायल युवकों का प्राथमिक उपचार कर जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर कर दिया। रेफर के दौरान दोनों युवकों की स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई और रास्ते में दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया। दोनों युवकों के शवों को बयाना के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
टेरर फंडिंग मामला : यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा, कोर्ट ने लगाया 10 लाख का जुर्माना
बूथ को मजबूत करने के अभियान में जुटे जेपी नड्डा - देशभर के कार्यकर्ताओं को बूथ मजबूत करने का दिया मंत्र
ज्ञानवापी मामला: मुस्लिम पक्ष ने मस्जिद को वक्फ की संपत्ति साबित करने के लिए 1937 के मुकदमे का हवाला दिया
Daily Horoscope