करौली। नादौती उपखंड मुख्यालय के जगन्नाथ धाम कैमरी में गुरुवार को जानकी पंचमी पर आयोजित होने वाले ब्राह्मण समाज के द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। विवाह सम्मेलन समिति के पदाधिकारियों सहित विभिन्न गांवों के गणमान्य लोगों ने भगवान जगदीश महाराज की पूजा कर भगवान को पोशाक चढ़ाई। पोशाक अर्पण कर सामूहिक विवाह सम्मेलन सफल होने की कामना की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विवाह सम्मेलन समिति के अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा ने बताया कि सम्मेलन में समाज के विभिन्न जिलों के करीब डेढ़ दर्जन जोड़ों का पंजीयन किया गया है। जो गुरुवार को परिणय सूत्र में बंधेंगे। इस मौके पर गांव के विभिन्न मार्गों से होते हुए विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें तहसील क्षेत्र के ब्राह्मण समाज के लोग बड़ी संख्या में भाग लेंगे।
धार्मिक स्थलों के सर्वे पर फारूक अब्दुल्ला ने कड़ी आपत्ति जताई, बोले- 'मैंने अल्लाह से कहा हमें इन मुश्किलों से बाहर निकाले'
दिल्ली में सांस लेना मुश्किल, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- पाबंदियां रहेंगी बरकरार
अर्थव्यवस्था में तेजी के कारण नवंबर में पेट्रोल, डीजल, जेट ईंधन की बिक्री में उछाल
Daily Horoscope