हिंडौन सिटी/करौली। अपना घर सेवा संस्थान का भूमि पूजन और दायित्व ग्रहण समारोह क्यारदा कला में रविवार को संपन्न हुआ। इसमें अपना घर आश्रम संस्थापक डॉ. बीएम भारद्वाज, अपना घर आश्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरपाल सिंह एवं जिला परिषद CEO सुरेन्द्र माहेश्वरी, पंचायत समिति प्रधान वंदना बेनीवाल, भामाशाह अशोक सर्राफ, वयोवृद समाजसेवी यादराम धाकड़, डॉ. बीएल मीणा, अध्यक्ष राकेश गोयल, सचिव मोहित मित्तल मौजूद रहे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गौरतलब है कि अपना घर आश्रम भरतपुर की संस्थापिका डॉ. माधुरी एवं संस्थापक डॉ. बीएम भारद्वाज द्वारा हिंडौन शहर में भामाशाहों एवं गणमान्य नागरिकों के सहयोग से 31 जुलाई 2016 को हिंडौन में अपना घर आश्रम की स्थापना की गई थी। पहले हिंडौन शहर में अपना घर सेवा समिति हिंडौन द्वारा बीमार, पीड़ित, लावारिस प्रभुजियों को हिंडौन व आसपास के क्षेत्रों से एंबुलेंस द्वारा भरतपुर मुख्यालय भेजा जाता था और हिंडौन समिति द्वारा अन्न, वस्त्र, खाद्य सामग्री के रूप में सहायता भरतपुर मुख्यालय भेजी जाती थी।
हिंडौन में अपना घर सेवा समिति को आश्रम की आवश्यकता महसूस होने के बाद रामपुरा परिवार आगे आया और रामपुरा परिवार ने नानगराम बसंतलाल धर्मार्थ ट्रस्ट हिंडौन सिटी द्वारा आश्रम संचालन के लिए रामपुरा हॉस्पिटल भवन निशुल्क उपलब्ध कराया। हिंडौन शहर के सेवा भावी नागरिकों के सहयोग का नतीजा यह रहा कि 30 बैड की क्षमता से शुरू हुआ यह आश्रम 1 वर्ष की अल्प अवधि में ही 50 बैड की क्षमता से संचालित होने लगा। वर्तमान में इस आश्रम में 49 प्रभुजी निवास कर रहे हैं । यहां इन्हें निशुल्क भोजन, चिकित्सा एवं सुरक्षा के साथ अपनापन स्नेह एवं ममतामयी सेवाएं प्रदान की जाती हैं ।
जब तक सीमा पर शांति नहीं होगी, चीन से संबंध सामान्य नहीं होंगे: एस. जयशंकर
तेजस्वी यादव बोले, भाजपा नहीं खोज पा रही विपक्षी एकता की काट
शिखर धवन के मामले में दिल्ली की अदालत ने कहा, बच्चे पर अकेले मां का अधिकार नहीं
Daily Horoscope