करौली। पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने एसपी कार्यालय में जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने सभी डीवाईएसपी और थाना अधिकारियों को अपने क्षेत्र में अपराधियों पर लगाम कसने के निर्देश दिए। एसपी ने थाना बार लंबित मामलों की समीक्षा की और थाना अधिकारियों को लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि फरार वारंटियों और इनामी अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फरियादियों की तत्काल सुनवाई कर उन्हें राहत देने के प्रयास किए जाएं। साथ ही कहा कि क्षेत्र में प्रभावी गश्त होनी चाहिए जिससे आमजन में अपराधियों के प्रति भय दूर हो सके। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव, हिंडौन सिटी डीएसपी मंजीत सिंह, करौली थानाधिकारी कोतवाली वीरेंद्र शर्मा सहित जिले के सभी डीएसपी और थाना अधिकारी मौजूद रहे।
आगे तस्वीरों में देखें...
Coronavirus in India : बीते 24 घंटों में सामने आए 15 हजार से ज्यादा मामले
उप्र विधान परिषद के सबसे वरिष्ठ और पूर्व सदस्य का निधन
ब्रिस्बेन टेस्ट : सुंदर और शार्दुल के बीच 67 रनों की साझेदारी, भारत 253/6
Daily Horoscope