करौली। जिले के प्रभारी सचिव राजेश यादव शुक्रवार को करौली के दौरे पर रहे। यादव ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के अधिकारियों की बैठक लेकर सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की। साथ ही मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान दिए गए निर्देशों की पालना को लेकर भी समीक्षा की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यादव ने गर्मी की शुरुआत को देखते हुए जलदाय अधिकारियों को शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में पहले से ही पेयजल की समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने संस्थागत प्रसव की जानकारी लेते हुए मौसमी बीमारियों के मद्देनजर सीएमएचओ को भी अग्रिम व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना स्वच्छता अभियान कृषि उत्पाद सहित अन्य बिंदुओं को लेकर भी उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए। जिले में बजरी की अवैध निकासी को लेकर गंभीरता दर्शाते हुए यादव ने बजरी परिवहन करने वाले वाहनों की फोटो लेने और उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने पर जोर दिया। यादव ने कहा कि जिले में सुधार की काफी गुंजाइश है। इसी मंशा के अनुसार अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए गए हैं।
कांग्रेस और उसके साथी आदिवासियों को कभी ऊंचाई पर नहीं देख सकते : पीएम मोदी
ईमानदारी से चुनाव होने पर महाराष्ट्र में कांग्रेस गठबंधन की बनेगी सरकार : राशिद अल्वी
दिल्ली में कानून व्यवस्था का बुरा हाल : अरविंद केजरीवाल
Daily Horoscope