हिंडौन सिटी/करौली। करौली जिले के हिंडौन सिटी में गुरुवार को गुर्जर समाज की पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग के चलते 15 मई को आंदोलन की चेतावनी को मद्देनजर रखते हुए जिला पुलिस एवं प्रशासन के आला अधिकारियों की आवश्यक बैठक हुई। बैठक में पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बैठक में संभागीय आयुक्त सुधीर कुमार एवं आईजी आलोक वशिष्ठ ने गुर्जर समाज के आंदोलन की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं हर स्थिति पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि 15 मई को गुर्जर समाज बयाना के अड्डा गांव में एक महापंचायत करने जा रहा है। इसमें कर्नल बैंसला के अनुसार करीब 50 हजार की भीड़ जुटने की संभावना है। इस बैठक में जिला कलेक्टर अभिमन्यु सिंह, पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव, डीवाईएसपी राजेश मलिक उपस्थित रहे।
नवनीत राणा की गिरफ्तारी पर संसद की विशेषाधिकार समिति ने महाराष्ट्र के अधिकारियों को तलब किया
आईपीएल : आरसीबी को 7 विकेट से हराकर राजस्थान रॉयल्स फाइनल में पहुंची
लंबी दूरी वाले यात्रियों को अब ट्रेन में मिलेगा गर्म खाना, साइड वेंडिंग की सुविधा शुरू
Daily Horoscope