करौली। सैनिक कल्याण समिति के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. प्रेम सिंह बाजोर के नेतृत्व में जिले में पहुंची शहीद सम्मान यात्रा का शुक्रवार को समापन हुआ। यात्रा के दौरान जिले में 68 शहीद परिवारों का सम्मान किया गया और उनकी समस्याएं जानीं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यात्रा समापन पर बाजौर ने पत्रकारों से कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर शहीदों के सम्मान में यह आयोजन किया गया है। इसका प्रमुख उद्देश्य शहीदों की समस्याएं जानना और उनका समाधान कराना है। उन्होंने कहा कि जिले में शहीद परिवारों की जो भी समस्याएं सामने आई हैं, उनको लेकर अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। जल्द ही उनका समाधान होगा। बाजौर ने कहा कि जिले में जिन शहीदों की प्रतिमाएं नहीं हैं, उनको भी जल्द लगवाया जाएगा। समिति सदस्य कर्नल जगदेव सिंह ने कहा कि शहीद यात्रा का एक उद्देश्य जात-पात का भेदभाव मिटाकर भाईचारे का संदेश जाना भी है।
इस मौके पर मेजर श्रीमन गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश राजोरिया भाजपा
नेता गजेंद्र भारद्वाज, भौरू सिंह जादौन सहित अन्य अधिकारी-पदाधिकारी व
कार्यकर्ता मौजूद रहे।
दिल्ली शराब घोटाले में सिसोदिया को बेल देने से दिल्ली हाई कोर्ट का इनकार
मोदी सरकार के नौ साल : आज से शुरू हो रहा भाजपा का मेगा जनसंपर्क अभियान
जम्मू: अमृतसर से कटरा जा रही एक बस खाई में गिरने से 10 लोगों की मौत,55 घायल
Daily Horoscope