करौली। ब्राह्मण समाज करौली का प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन शनिवार को आयोजित होगा। इसमें 24 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। इसके साथ ही तुलसी-शालिग्राम विवाह का भी आयोजन होगा। विवाह सम्मेलन को लेकर समाज द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विवाह सम्मेलन में सांगानेर विधायक घनश्याम तिवाड़ी, पूर्व महिला आयोग सदस्य ममता शर्मा, ब्राह्मण समाज के प्रदेश पदाधिकारी मुकेश दाधीच के शामिल होने की संभावना है।
सम्मेलन की जानकारी देते हुए करौली ब्राह्मण समाज अध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय ने बताया कि जिला मुख्यालय पर पहली बार ब्राह्मण समाज द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। यह विवाह सम्मेलन राजनीति से दूर और सामाजिक सौहार्द, सद्भावना का सच्चा प्रतीक होगा। विवाह सम्मेलन में पहली बार विधवा विवाह पुनर्विवाह भी किया जा रहा है। जो समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने और समाज को आगे बढ़ने के लिए राह दिखाने में मददगार साबित होगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
देवेंद्र फडणवीस लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी
हेमंत मंत्रिमंडल का विस्तार आज, राजभवन में मंत्रियों को दिलाई जाएगी शपथ
हिमाचल सरकार 'सुक्खू प्राइवेट लिमिटेड' के रूप में कर रही काम - राजेंद्र राणा
Daily Horoscope