करौली। धौलपुर करौली मार्ग स्थित NH-11 B पर भिंडपुरा-पाटोरन गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी। दुर्घटना में एक अधेड़ की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को करौली चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर अवस्था में दो को जयपुर रैफर कर दिया। मृतक का शव चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
करौली थाना अधिकारी वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि सरमथुरा के ददरौनी गांव निवासी प्रेम सिंह अपने रिश्तेदार के साथ सूबेदार सिंह के सेवानिवृत्ति पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने करौली आया था। शाम को सरमथुरा लौटते समय रास्ते में गौरव और राजवीर निवासी सरमथुरा को भी बोलेरो में बैठा लिया।
केसीआर ने मुझे बीआरएस को एनडीए में शामिल करने का अनुरोध किया था : पीएम मोदी
भाजपा ने कांग्रेस और न्यूजक्लिक के चीन कनेक्शन पर उठाया सवाल, गांधी परिवार को बताया 'चाइनीज गांधी'
पारुल ने चीन में लहराया तिरंगा, 5,000 मीटर की रेस में जीता गोल्ड
Daily Horoscope