करौली। उत्तर भारत के प्रसिद्ध व जन-जन की आस्था के केन्द्र कैलादेवी धाम पर आज अष्टमी के दिन कैला मैया के भक्तों का हुजूम उमड़ पडा। अष्टमी पर मां के भक्तों से मंदिर परिसर इस तरह भर गया जैसे यहां कुंभ का मेला लगा हो। भक्त माता के जयकारे लगाकर कतार में खडे होकर माता के दर्शनों का इंतजार करते हुए दिखाई दिये। जयकारों से पूरा मंदिर परिसर जयकारों से गुंजमान हो गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रशासन की ओर से भक्तों की सुविधा व व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया तथा कालीसिल नदी के घाटों पर गोताखोर तैनात किए गए। जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरों से मेले में निगरानी रखी गई ताकि असामाजिक तत्वों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके।
मंदिर ट्रस्ट के विशेषाधिकारी गिरिराज प्रसाद शर्मा ने बताया कि माता की चौखट पर सात से आठ लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिये हैं श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन की पुख्ता व्यवस्था नजर आई।
तमिलनाडु में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे मोदी
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अवंतीपोरा में जैश के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, 8 गिरफ्तार
खुफिया एजेंसियों की चेतावनी- अमरनाथ यात्रा से पहले कश्मीर घाटी में आतंकियों को भेज रही आईएसआई
Daily Horoscope