करौली। मानवतावादी विश्व समाज के निर्माण की विचारधारा को लेकर सेमीनार आयोजित की गई। मीटिंग को सम्बोधित करते हुए किशन सहाय मीणा आईपीएस, एसपी सीआईडी (सीबी) जयपुर ने कहा कि अंधविश्वास मुक्त, वैज्ञानिक दृष्टिकोण युक्त, परम्परागत धर्मविहीन, जातिविहीन, नस्लभेद मुक्त, साहसी और उच्च नैतिक मूल्यों वाले मानवतावादी विश्व समाज का निर्माण करना अपना प्रमुख लक्ष्य होना चाहिए। इससे भारत सहित विश्व मानवता का भला है। यह एक युग परिवर्तनकारी विचारधारा है। हम सबको समाज को नई और सही दिशा देनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि इस मिशन के प्रथम चरण में अन्य बातों के साथ-साथ सभी को जातिगत भेदभाव मिटाने और अंधविश्वासों को खत्म करने के लिए प्रयास करना चाहिए। छुआछूत और अंधविश्वास, मानव समाज के लिए कलंक हैं। छुआछूत और अंधविश्वास खत्म करने का सभी लोगों ने संकल्प लिया तथा धार्मिक अंधविश्वासों पर होने वाले खर्चों को गरीब प्रतिभावान छात्र-छात्राओं की आर्थिक मदद, खेलकूद के आयोजनों पर खर्च करने संकल्प भी लिया। टीम के सदस्य मनीष, रामानन्द, रामबाबू, पत्रकार कैलाश, पुष्पेन्द्र घूमणा, राजेन्द्र तिमावा, राजेन्द्र घाटौली ने राधाकृष्ण बैरवा के घर खाना खाया तथा पप्पू हरिजन के घर चाय पी। गजराज भारती ने करतब दिखाकर अंधविश्वासों का खण्डन किया। इस अवसर पर समाजसेवी राजेन्द्र घाटोली, राजेन्द्र तिमावा, माधो तिमावा, मुकेश मीणा, विकास मीणा सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, मांगी 14 दिनों की रिमांड
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली, चौथे आरोपी की हुई पहचान
हर चुनाव में ईवीएम का दुरुपयोग होता रहा है : कपिल सिब्बल
Daily Horoscope