• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दलित आंदोलन की आड़ में गुंडागर्दी, हिंडौन में लड़कियों से छेड़छाड़, गोलियां चलीं, आगजनी, तोड़फोड़

Hindaun Karauli: Dalit movement, molestation from girls, Firing, arson, sabotage in Vehicles - Karauli News in Hindi

करौली। एससी-एसटी एक्ट में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में सोमवार को बुलाए गए भारत बंद के दौरान हिंडौनसिटी में हालात बेकाबू गए। आंदोलनकारियों ने यहां सैकड़ों मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया। एक दर्जन से अधिक बड़े वाहनों में तोड़फोड की। इनमें रोडवेज बस, ट्रक, जीप, टैंपो में आग लगा दी। तहसीलदार की गाड़ी में भी तोड़फोड की गई। आंदोलनकारियों ने रेलवे की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया है। दलितों के हिंसात्मक आंदोलन में करीब 700 लोगों को चोटें आईं हैं। घायल करीब 2 दर्जन लोगों को अस्पताल में भर्ती किया है। घायलों में पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। हिंसा करने पर पुलिस ने 85 से ज्यादा आंदोलनकारियों को हिरासत में लिया है। क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है। इधर करौली जिला मुख्यालय पर बंद बेअसर रहा। जिला मुख्यालय पर छुटपुट घटनाओं को छोड़ कोई बड़ी घटना नहीं हुई। सूत्रों व प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हिंडौन में आंदोलनकारियों को कांग्रेस के पूर्व मंत्री का समर्थन भी मिला। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब पुलिस हिंसा कर रहे आंदोलनकारियों को खदेड़ रही थी, जब पूर्व मंत्री ने स्टेशन रोड स्थित अपने आवास में आंदोलनकारियों को शरण दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि खुद पूर्व मंत्री ने फायरिंग की। कलेक्टर-एसपी ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत कराया। रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों ने छात्राओं छात्राओं की बस को रोक लिया और बस में सवार होकर बच्चियों से छेड़छाड़ की। उनके कपड़े तक फाड़ दिए गए। हालात बेकाबू जिला कलेक्टर अभिमन्यु कुमार, एसपी अनिल कयाल, ADM राजनारायण शर्मा, ASP राजेश यादव,हिंडौन उपखंड अधिकारी शेरसिंह लुहाड़िया, मौके पर पहुंचे। बिगड़े हालात पर काबू पाने के लिए STF और पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता मंगाया गया। इसके बाद आंदोलनकारियों को खदेड़़ा गया। पुलिस ने दलित आंदोलन में शामिल 85 लोगों को हिरासत में लिया है। पटरियों पर डाले गट्ठर : आंदोलनकारियों ने रेलवे की संपत्ति को करोड़ों का नुकसान पहुंचाया है। आंदोलनकारियों ने ट्रेन कंट्रोल सिस्टम व ट्रेन कंट्रोल सिग्नल पर तोड़फोड़ की व आगजनी की। दलित आंदोलनकारियों ने रेल की पटरियों पर लकड़ियों के गट्ठर डाल दिए। ट्रेन सवाई माधोपुर-भरपुर से डाइवर्ट : फिलहाल जिले से रोडवेज बसों का संचालन बंद है। कुछ ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं। मुंबई-दिल्ली रूट की ट्रेन सवाई माधोपुर-भरपुर से डाइवर्ट की जा रही हैं। मालगाड़ियों को रास्ते में ही रोक दिया गया। शांति बनाए रखने की अपील : हिंडौन सिटी के पंचायत समिति सभागार में देरशाम प्रमुख समाजों के लोगों की आपातकालीन मीटिंग बुलाई गई। इसमें प्रमुख समाजों के प्रमुख लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Hindaun Karauli: Dalit movement, molestation from girls, Firing, arson, sabotage in Vehicles
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hindaun karauli news, dalit movement, molestation from girls, firing, arson, sabotage in vehicles, bharat bandh, rajasthan news, karuali news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, karauli news, karauli news in hindi, real time karauli city news, real time news, karauli news khas khabar, karauli news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved