• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

गुर्जर आंदोलन : आरक्षण देने तक मांग पर अड़ा गुर्जर समाज, दूध की आपूर्ति रोकी

Gujjar stir in Rajasthan enters 5th day, News Update in Rajasthan - Karauli News in Hindi

जयपुर/करौली। राजस्थान में गुर्जरों का आरक्षण के लिए आंदोलन मंगलवार को पांचवें दिन भी जारी रहा। इस आंदोलन के चलते गुर्जर बहुल जिलों में कई रेल और सडक़ मार्ग बंद हैं। अनेक ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं या उनके मार्ग में बदलाव किया गया है हालांकि रविवार के बाद किसी तरह की अप्रिय घटना की खबर नहीं है। गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनफूल सिंह के नेतृत्व में
बडा ऐलान करते हुए घोषणा की है दौसा से सिंकदरा हाइवे जाम रहेगा। वहीं दूध की आपूर्ति रोक दी जाएगी।

दूसरी और गुर्जर नेता विजय बैंसला के अनुसार सरकार की ओर से बातचीत या संवाद का कोई नया संदेश नहीं आया है और गुर्जर समाज का आंदोलन जारी है। उन्होंने कहा, ‘धरने पर बैठे हैं और धरना जारी रहेगा। सरकार की ओर से शनिवार के बाद कोई संदेश नहीं है।’ पंचायत में गुर्जर समाज का कहना है कि जिस प्रकार से सवर्णों के लिए सरकार ने 7 दिन के अंदर 10 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था कर दी है।

उसी प्रकार गुर्जर जाति को भी अपने हक का 5 प्रतिशत आरक्षण सरकार तत्काल दे। अन्यथा आरक्षण देने तक गुर्जर समाज अपनी मांग पर अड़ा रहेगा। साथ ही कहा कि आरक्षण नहीं मिलने तक इसी प्रकार जाम लगा रहेगा। विजय बैंसला ने कहा ‘पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी जब सीकर आए तो न कोई और बात हुई और वे आरक्षण दे गए। वह आज भी लागू है। केंद्र सरकार ने सात दिनों में सवर्णों को आरक्षण दे दिया और हम 14 साल से संघर्ष कर रहे हैं। क्या हम इस देश के नागरिक नहीं हैं।’

बैंसला ने कहा ‘मैं सरकार से इस बात का निवेदन करना चाहता हूं कि कैसे और कब तक आक्रोशित लोगों को रोके रखूं। मुख्यमंत्री को खुद आगे बढक़र बातचीत के लिए आना चाहिए ताकि मामले का बैठकर समाधान निकाला जा सके।’ डीजीपी (कानून व्यवस्था) एम एल लाठर ने बताया कि आंदोलनकारियों ने चाकसू में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 को भी मंगलवार को जाम कर दिया। आंदोलनकारी दौसा जिले में सिकंदरा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर चुके हैं।

इसके साथ ही नैनवा (बूंदी), बुंडला (करौली) और मलारना में भी सडक़ मार्ग बंद है। टोंक जिले में कोटा जयपुर राजमार्ग को बनास पुलिया पर, लालसोट गंगापुर करौली राजमार्ग पर भी जाम किया गया है। वहीं रेलवे ने आंदोलन के कारण कई और रेलगाडिय़ों को रद्द किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार को तीन ट्रेनें रद्द की गयीं जिनमें हजरत निजामुद्दीन-अहमदाबाद, हजरत निजामुद्दीन-उदयपुर और उदयुपर-हजरत निजामुद्दीन ट्रेनें शामिल हैं। इसी तरह दो और ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है।

उल्लेखनीय है कि गुर्जर नेता राज्य में सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर शुक्रवार शाम को सवाईमाधोपुर के मलारना डूंगर में रेल पटरी पर बैठ गए। गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला व उनके समर्थक यहीं जमे हैं। गुर्जर समाज सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए गुर्जर, रायका रेबारी, गडिया, लुहार, बंजारा और गड़रिया समाज के लोगों को पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग कर रहा है। फिलहाल अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण के अतिरिक्त 50 प्रतिशत की कानूनी सीमा में गुर्जरों को अति पिछड़ा श्रेणी के तहत एक प्रतिशत आरक्षण अलग से मिल रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Gujjar stir in Rajasthan enters 5th day, News Update in Rajasthan
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: gujar reservation, gujjar community agitation for five per cent reservation, vijay bainsla, gujjar agitation leader kirori bainsla, kirori singh bainsla, agra-jaipur-bikaner national highway-11 in dausa district, state highway in nainwa of bundi district, malarna road in sawai madhopur and the karauli-hindaun road, budla village in karauli district, gujjar stir in rajasthan enters 5th day, gujjar aarakshan andolan, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, karauli news, karauli news in hindi, real time karauli city news, real time news, karauli news khas khabar, karauli news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved