करौली। जिले के नादौती उपखंड मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में माँ सरस्वती मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवं संगम कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी हरिराम मीणा और विद्यालय प्राचार्य ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस दौरान जिला शिक्षाधिकारी ने छात्रों से कहा कि ज्ञान की देवी सरस्वती की आराधना से बुद्धि का विकास होता है साथ ही एकाग्रता में भी वृद्धि होती है जो पढ़ाई में सहायक होती है। मूर्ति स्थापना से पहले विद्यालय से छात्रों द्वारा कलश यात्रा निकाली गई जो शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी।कलश यात्रा के दौरान छात्र-छात्राएं एवं कस्बे की महिलाएं पुरुष बैंड बाजे की धुन पर नाचते गाते व सजीव झांकियों का प्रदर्शन करते चल रहे थे। मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रसादी का आयोजन हुआ जिसमें कस्बे के सैकड़ों पुरुष महिलाएं छात्र-छात्राओं ने प्रसादी ग्रहण की जिससे कस्बे का माहौल धर्ममय हो गया।
सरकार का आरोप राइट टू हेल्थ बिल के बारे में डॉक्टर फैला रहे हैं भ्रम, रेजिडेंट्स के साथ हुई वार्ता, मांगे मानीं, काम पर लाैटने की उम्मीद
अमृतपाल ने जारी किया नया वीडियो, क्या कहा यहां पढें...
मोदी पीएम नहीं होंगे उस दिन देश भ्रष्टाचार मुक्त हो जाएगा : केजरीवाल
Daily Horoscope