करौली। नादौती उपखंड मुख्यालय पर किसान संघर्ष समिति के तत्वाधान में क्षेत्र को
अकालग्रस्त घोषित करने सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर किसानों का 23 वें
दिन भी धरना जारी रहा। धरने में पंचायत समिति टोडाभीम के प्रधान मुकेश
मीणा सहित विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने किसानों की मांगों को समर्थन दिया
हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस मौके पर किसान संघर्ष समिति के शीशराम गुर्जर ने प्रशासन एव
सरकार को कहा कि कि किसान विगत 23 दिन से लोकतांत्रिक तरीके से इस धरने को
दे रहा है ।लेकिन प्रशासन एव सरकार किसानों की कमजोरी समझ रही है ।और अब तक
प्रशासन की ओर से कोई भी प्रतिक्रिया दिखाई नहीं दे रही है जिसे लेकर
किसानों में भारी आक्रोश है । खटाना ने कहा कि समय रहते प्रशासन व सरकार
ने किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया तो किसान उग्र आंदोलन करेगा,
जिसमें किसी भी प्रकार की जनधन की हानी की जिम्मेदारी सरकार के प्रशासन की
होगी ।
शीशराम खटाना ने मिडीया का आभार व्यक्त करते हुए कहा की सभी के
द्वारा विगत दिनों से सरकार को लगातार प्रमुखता से मुदे के साथ किसानों की
मांगों को उठाया ।लेकिन सरकार के कानों में अब तक जू तक नहीं रेगी इस बात
को लेकर किसानो में भारी आक्रोश व्याप्त है ।
अमृतपाल मामला: पंजाब पहुंची NIA की टीम, टेकओवर कर सकती है केस
आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया ने जमानत याचिका की दायर
हंगामे के बीच लोक सभा में पास हुआ जम्मू-कश्मीर का बजट, सदन की कार्यवाही गुरुवार तक स्थगित
Daily Horoscope