करौली। समीपवर्ती कस्वा शहर में जल संरक्षण अभियान के तहत नाबार्ड के सहयोग से इंदिरा गांधी महिला बाल विकास संस्थान श्रीमहावीरजी के तत्वाधान में ग्रामीणों द्वारा चेतना रैली निकालकर जल संरक्षण का संदेश दिया। इस मौके पर आयोजित संगोष्ठी में जल संरक्षण पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि मदन लाल फोजी ने की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस मौके पर आयेाजित संगोष्ठी में जल संरक्षण को लेकर 11 सदस्यीय कमेटी गठन के साथ जल पुर्नभरण, जल संरक्षण, जल प्रबंधन आदि बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। लीकेश ने जल को प्रकृति का प्राण बताते हुए वर्तमान समय में अंधाधुंध बढ़ते जल दोहन पर चिंता व्यक्त की। जल संरक्षण की दिशा में बूंद बूंद पानी को सहज कर रखने की सलाह दी। इस मौके पर गांव में वर्षा जल संरक्षण की दिशा धोबी दहक पर एनीकट निर्माण का प्रस्ताव लिया गया। जलदूत राजकुमार ने ड्रिप सिंचाई, घट सिंचाई, स्प्रिंगलर सिंचाई पद्धति से जल बचत की विधि को समझाया। संस्था के प्रशांत शर्मा ने संस्थान द्वारा जल संरक्षण की दिशा में अब तक किये गए।
इससे पूर्व गांव के प्रमुख मार्गो से होते हुए जल चेतना रैली निकाली गई। जिसमें महिलाएं और बच्चो ने अपने हाथों में जल संरक्षण से सम्बत्र पोष्टर, बैनर, तख्तियां आदि लेकर नारे लगाती हुई चल रही थी। रैली के समापन पर महिला .पुरूषों और बच्चो को जल बचत की शपथ दिलाई गई।
दिल्ली के बजट की फाइल रात 9:25 बजे मिली, मंजूरी के बाद रात 10:05 बजे वापस भेजी गई - एलजी हाउस
आबकारी नीति मामला - ईडी ने कविता को 21 मार्च को फिर बुलाया
क्या मध्य प्रदेश में कांग्रेस का एक और शक्ति प्रदर्शन होगा, आखिर क्यों, यहां पढ़ें
Daily Horoscope