करौली। कलेक्ट्रेट के सामने कांग्रेसियों ने धरना-प्रदर्शन कर वर्तमान सरकार द्वारा बढाई जा रही महंगाई का विरोध किया। धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम में सपोटरा विधायक व उपनेता प्रतिपक्ष रमेश मीना ने संबोधित किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि भारत में कच्चा तेल बहुत कम दामों पर आता है, लेकिन उस तेल को सरकार द्वारा बहुत महंगे दामों पर बेचा जाता है। जिससे आमजन की परेशानी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। और यह सरकार बस लोगो से पैसे ऐंठ रही है। सरकार को भारत के लोगों की कोई चिन्ता नहीं है, जिसका हम विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि पेट्रोल-डीजल पर जिस तरह दाम बढाये जा रहे हैं, उनको सरकार द्वारा कम किया जाए, ताकि आमजन को राहत मिले।
सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग की सुरक्षा का आदेश दिया, मुस्लिमों के प्रवेश पर लगी रोक हटाई
झारखंड की खदानों से निकाली जाने वाली मिथेन गैस देश भर की रसोइयों में पहुंचेगी, जल्द शुरू होगा उत्पादन
पत्नी से मिलना चाहता था ठग सुकेश चंद्रशेखर, दो बार जेल में भूख हड़ताल पर गया, अधिकारी परेशान
Daily Horoscope