करौली। हिंडौन सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़े गए चार हैकर्स को न्यायालय में पेश कर 13 तक पुलिस अभिरक्षा प्राप्त कर आरोपियों से पूछताछ की गई तो आरोपियों द्वारा उत्तर प्रदेश व राजस्थान में एटीएम की 100 से भी अधिक वारदाते कबूल की है पुलिस टीम द्वारा गैंग के शेष रहे पांचवें आरोपी इनाम खान पुत्र फजल निवासी फैलेन थाना कोसी कला जिला मथुरा को भी आज गिरफ्तार कर लिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
थाना प्रभारी शिव कुमार भारद्वाज ने बताया कि एटीएम मामले मे अब तक हिंडौन कोतवाली पुलिस द्वारा एटीएम हैकर्स गैंग के चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव के निर्देशन मैं आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने वारदातों का बडा खुलासा करते हुए सौ से भी अधिक वारदाते कबूल की। जिसके घटना स्थलो की तस्दीक बनाई जा रही है।तथा संबंधित थाना में से वारदातों के बारे में जानकारी ली जा रही है। अभी तक आरोपियों द्वारा सिलसिलेवार वारदातों को अंजाम देते हुए पिछले 2 साल मैं विभिन्न बैंकों के एटीएम से वारदातों को अंजाम दिया गया। जिनमें अलीगढ़ में 11 वारदातें, मथुरा में 10 वारदातें, छाता में 13 वारदातें, कोसी में 9, राया में 5, गोवर्धन में 5, सिकंदरा राऊ में 7, हाथरस में 23, डीग में 3 वारदाते , नगर में 4 वारदाते, खेड़ली में 3, कठूमर में 5,बालाजी में 2, टोडाभीम में 2, करौली में 2 और हिण्डौन में 3 वारदातो के अतिरिक्त खुद आरोपियों को भी पूरी तरह ध्यान नही की उन्होंने कहाँ कहाँ वारदातों को अंजाम दिया है। जिनसे तसल्ली से पूछताछ हेतु चारो आरोपियों को अवकाश कालीन न्यायालय में पेश किया। और दो दिन का पीसी रिमांड प्राप्त कर पूछताछ जारी है।इसी दौरान टीम के शेष रहे पाँचवे आरोपी इनाम खान को झांसे में लेकर हिण्डौन के आसपास आने को कहा इस पर आरोपी पुलिस के जाल में फंस गया और पुलिस की टीम द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी रविन्द्र को अपनी गैंग का मुखिया वताया है। तथा गैंग का नाम "द ब्रेकर्स " बताया।आरोपियों से पूछताछ पर ज्ञात हुआ की रविन्द्र जो गैंग का मुखिया है उसने अपने चारों दोस्तो को एटीएम हैक कर बिना मेहनत के पैसे कमाने की ट्रेनिंग दी।और शुरुआत में कोसी व मथुरा, गोवर्धन, अलीगढ़ में वारदातों को अंजाम दिया गया।उसके बाद राजस्थान के बालाजी, टोडाभीम, करौली, हिंडौन, नगर, डीग, खेड़ली वारदातों को अंजाम देना शुरू किया। द ब्रेकर्स गैंग के खुलासे के बाद पीड़ितों की कोतवाली में भीड़ लगी हुई है। आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।
अमृतपाल मामला: पंजाब पहुंची NIA की टीम, टेकओवर कर सकती है केस
आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया ने जमानत याचिका की दायर
राइट टू हेल्थ बिल : डॉक्टरों की पुलिस से दूसरे दिन भी झड़प, पुलिस ने पानी की बौछारों से किया डॉक्टरों का इलाज
Daily Horoscope