• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 4

महावीरजी के वार्षिक लक्खी मेले में देश-विदेश से उमड़ेगा श्रद्धा का सैलाब

जयपुर/करौली। हर वर्ष की भांति इस वर्ष महावीर जयंती महोत्सव के अंतर्गत दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र श्रीमहावीरजी में 6 से 12 अप्रैल तक वार्षिक लक्खी मेले का आयोजन होगा।
प्रबंधकारिणी कमेटी दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र, श्रीमहावीरजी के अध्यक्ष सुधांशु कासलीवाल एवं मानद मंत्री महेन्द्र कुमार पाटनी के अनुसार 6 अप्रैल को मेले की स्थापना होगी। 7 व 8 अप्रैल को प्रात: पूजन, भजन व शाम को सामूहिक आरती व शास्त्र प्रवचन होंगे। 9 अप्रैल को महावीर जयंती के मौके पर सुबह प्रभातफेरी, ध्वजारोहण एवं जलयात्रा के पश्चात धर्म सभा होगी।

स्थानीय स्कूल के विद्यार्थियों को मोदक वितरण, अस्पताल में मरीजों को व हिंडौन स्थित जेल के कैदियों को फल वितरण किया जाएगा। प्रर्दशनी व विकलांग शिविर के उद्घाटन के बाद विकलांगों को ट्राई-साइकिल एवं असमर्थ तथा विधवा महिलाओं को हाथ की सिलाई मशीनें वितरित की जाएंगी। शाम को सामूहिक आरती के बाद शास्त्र प्रवचन होंगे। रात्रि में कटला प्रांगण में दिगंबर जैन आदर्श महिला महाविद्यालय श्रीमहावीरजी की बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। इसी दिन रात्रि में सांस्कृतिक मंच प्रांगण में पर्यटन, कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से राजस्थानी सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा।

10 अप्रैल को कटला प्रांगण में मध्यान्ह सामूहिक पूजा, सायंकाल आरती, शास्त्र प्रवचन एवं रात्रि में दिगंबर जैन महिला संगठन बापूनगर, जयपुर की सदस्यों द्वारा विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। सांस्कृतिक मंच पर नेहरू युवा केन्द्र सवाई माधोपुर के सौजन्य से सांस्कृतिक संध्या, लोक नृत्य एवं लोक गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी।
11 अप्रैल को चरण चिन्ह छतरी पर श्री वीर संगीत मंडल जयपुर के सहयोग से प्रात: सामूहिक पूजा होगी। अपरान्ह 4 बजे उप जिला कलेक्टर एवं प्रबन्धकारिणी कमेटी के अध्यक्ष द्वारा मेला निरीक्षण होगा। इसी दिन रात्रि में सांस्कृतिक मंच प्रांगण में विशाल कवि सम्मेलन होगा, जिसमें देश के ख्यातनाम कवि कविताओं के माध्यम से भगवान महावीर के गुणगान करेंगे।
मेले के प्रचार संयोजक विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि मेले का मुख्य आकर्षण भगवान महावीर की भव्य रथयात्रा 12 अप्रैल को निकाली जाएगी। इसमें जैन धर्मावलंबियों के साथ मीणा, गुर्जर व अन्य जातियों के लोग भाग लेकर सर्व धर्म एकता व समरसता के साथ सांप्रदायिक सौहार्द का परिचय देंगे। रथयात्रा मुख्य बाजार से होती हुई गंभीर नदी के तट पहुंचेगी, वहां जिनेन्द्र देव के अभिषेक किए जाएंगे।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-annual Lakkhi Mela of shri Mahaveer ji from 6 april
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: annual, lakkhi mela, shri mahaveer ji, 6 april, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, karauli news, karauli news in hindi, real time karauli city news, real time news, karauli news khas khabar, karauli news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved