करौली। थाना कोतवाली पुलिस ने जिला कलेक्टर ऑफिस से एसी के आउटर के कॉपर के पाईप व 02 कूलर व एक कूलर स्टैण्ड को चोरी करने वाले आरोपियों रामवीर पुत्र गोविन्द माली (19) निवासी गूलरघटा थाना कोतवाली करौली व विजय सिंह पुत्र रामचन्द माली (25) निवासी हाथीघटा थाना कोतवाली को गिरफतार कर चोरी की घटना का पर्दाफाश किया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि 22 नवंबर को जिला कलेक्टर ऑफिस के कैशियर विष्णु द्वारा रिपोर्ट दी गई की 20 नवंबर को कार्यालय का निरीक्षण करने के दौरान कार्यालय में लगे 06 एसी के कॉपर पाईप, 2 कूलर व एक कूलर स्टैण्ड गायब मिले। इसी प्रकार अन्य विभाग अभय कमांड सेन्टर के 04 एसी आउटर के कॉपर पाईप, कोषाधिकारी कार्यालय के 03 एसी आउटर के कॉपर पाईप, एनआईसी कार्यालय के 1 एसी आउटर के कॉपर पाईप गायब मिले अज्ञात चोर एसी के कॉपर पाईप, 02 कूलर व एक कूलर स्टैण्ड को चोरी कर ले गये। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली करौली में अभियोग दर्ज कर प्गहनता से छानबीन की गयी।
एसएचओ सुनील कुमार के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज चैक किये तो दो व्संदिग्ध घूमते हुये मिले। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुलजिमों की तलाश शुरू की गयी। हेड कांस्टेबल इन्दर सिंह, कांस्टेबल हेमवीर, नरेश व वीर प्रताप की टीम द्वारा तकनीकी आधार व संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ के बाद आरोपी रामवीर व विजय सिंह को डिटेन किया गया। जिन्होंने प्रारंभिक पूछताछ में जिला कलेक्टर कार्यालय से एसी के आउटरों से कॉपर के पाईप व 02 कूलर व एक कूलर स्टैण्ड चोरी करना कबूल किया। इस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अन्य चोरियों के बारे में अनुसंधान किया जा रहा है।
राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने तेजस्वी को लालू यादव के बराबर अधिकार दिए
गाजा समझौता - 33 बंधकों के बदले 1904 फिलिस्तीनियों की रिहाई, कौन हैं ये जिन्हें मिलेगी इजरायली कैद से आजादी
कोणार्क सूर्य मंदिर पहुंचे सिंगापुर के राष्ट्रपति, यूपीआई से पेंमेंट कर पत्नी के लिए खरीदी साड़ी
Daily Horoscope