करौली। कलेक्ट्रेट परिसर में पोस्टर बैनर लगाते समय करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर घायल हो गया। मृतक का शव करौली हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है। करंट से मौत युवक की सूचना पर ही बड़ी संख्या में लोग हॉस्पिटल पहुंच गए। सूचना पर करौली कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची है। मृतक के परिजन और क्षेत्र के लोगों ने 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, एक परिवारजन को सरकारी नौकरी और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की मांग की। मांग पूरी नहीं होने तक परिजनों ने शव लेने से भी इनकार किया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
थाना अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि प्रकाश माली पुत्र हरि उम्र 35 साल निवासी पांचना कॉलोनी और सोनू पुत्र दिनेश निवासी पांचना कॉलोनी सरकारी योजनाओं का पोस्टर बैनर लगाने कलेक्ट्रेट परिसर गए थे। कलेक्ट्रेट परिसर में पोस्टर बैनर लगाते समय दोनों करंट की चपेट में आ गए, जिससे प्रकाश गंभीर रूप से झुलस गया। प्रकाश को मौके मौजूद लोग करौली हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
सोनू का पुत्र दिनेश भी घायल हुआ है। हालांकि दूसरा घायल सोनू घटना के बाद हॉस्पिटल नहीं पहुंचा। कलेक्ट्रेट में काम करते समय दो युवकों को करंट लगने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में भी हॉस्पिटल जमा हो गई और मांग करने लगे पुलिस उपाधीक्षक अनुज शुभम व प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश के वाद परिजन शव लेने को राजी हो गए। सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाने पर सहमति वन गई तथा पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
केंद्रीय कैबिनेट ने 'वन नेशन, वन इलेक्शन' से जुड़े विधेयक को दी मंजूरी, शीतकालीन सत्र में हो सकता है पेश
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश : मंदिर-मस्जिद विवादों पर अदालतें कोई आदेश न दें, सर्वे का आदेश भी न करें
संयुक्त राष्ट्र महासभा में गाजा में युद्धविराम के लिए प्रस्ताव पारित, भारत ने किया समर्थन
Daily Horoscope