करौली। जिला मुख्यालय स्थित भूडारा बाजार स्थित सुजानपाल की गली में दो पक्षों में आपसी विवाद को लेकर जानलेवा हमला हो गया। हमले में एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए। इनमें से 2 महिलाओं पर चाकू से वार करने पर उसकी गर्दन व सिर पर चोट आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जानकारी के अनुसार कृष्णा सोनी अपने मकान में कन्या-लांगुराओं को भोजन करा रही थी। भोजन कराने की बात सामने वाले पड़ोसी महिला को रास नहीं आई तो पड़ोसी महिला मिथलेश पत्नी श्याम, उसके बेटे रिंकू और बेटियों श्याम एवं बचना ने कृष्णा सोनी के परिजनों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पड़ोसी महिला और उसके बेटे-बेटियों ने हमले को शांत कराने आई कृष्णा सोनी की ननद उर्मिला सोनी पर भी चाकू से सिर व गर्दन पर वार कर दिए, इससे उर्मिला सोनी वहीं बेहोश हो गई।
गैंगस्टरों व हथियार तस्करी करने वालो के लिए काम करने वाला हार्डकोर अपराधी अराद खान पंजाब जेल से गिरफ़्तार
पुलिस पर फायरिंग कर फरार हुए बदमाश से घटना में प्रयुक्त हथियार एक 12 बोर हॉकी बट बरामद किया
फाईनेंस कर्मियों के साथ लूट की वारदातें करने वाली गैग का एक शातिर बदमाश गिरफ्तार
Daily Horoscope