• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दुकान में फायरिंग कर हमले के दो आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल और स्विफ्ट कार जब्त

Two accused of firing and attacking a shop arrested, pistol and Swift car seized - Karauli News in Hindi

करौली। हिंडौन सिटी कस्बे में माताजी का कटला स्थित दुकान पर मालिकाना हक को लेकर चल रहे विवाद को लेकर मारपीट, दुकान में तोड़फोड़ व फायरिंग की घटना में थाना पुलिस की टीम ने मुख्य आरोपी थानसिंह गुर्जर पुत्र अमरसिंह (37) निवासी झिरना थाना सदर हिंडौन व सहयोगी रामनिवास उर्फ रामू गुर्जर पुत्र लाखन सिंह (26) निवासी वमनपुरा गुर्जर थाना सदर हिंडौन को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल, डंडा और एक स्विफ्ट कार जब्त की है। एसपी ममता गुप्ता ने बताया कि 9 जनवरी को व्यापारी घनश्याम खटीक द्वारा रिपोर्ट दी गई कि उसकी मां के नाम से माता जी का कटला में दुकाने हैं। दुकानों के मालिकाना हक को लेकर मां व भगवान सिंह गुर्जर की बीच मुकदमा चल रहा है। भगवान गुर्जर ने 7 जनवरी को दुकान खाली करने की धमकी दी थी। आज सुबह थान सिंह गुर्जर, भगवान सिंह, अंकुर शर्मा व 10-15 नकाबपोश व्यक्ति आये और दुकान में घुसकर सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिया। गाली गलौज कर मारपीट की और गल्ले में रखे 20 हजार निकाल शाम तक दुकान खाली करने की धमकी दी। शाम करीब 8:00 बजे के करीब घातक हथियारों से दुकान पर फायरिंग की। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश जैफ, राकेश कुमार व सीओ प्रवेंद्र सिंह महला के सुपरविजन में एसएचओ हिंडौन सिटी रामरूप मीना, एसएचओ सदर रामचंद्र, एसएचओ नई मंडी रुक्मणी के नेतृत्व में टीमें गठित की गई। आरोपियों की तलाश के दौरान थाना सदर हिंडौन के कॉन्स्टेबल धीरज को इनपुट प्राप्त हुए की घटना में शामिल आरोपी सिंघाड़ा के पास से कहीं बाहर जाने की फिराक में है।
सूचना पर एसएचओ सदर रामचंद्र मय टीम के मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम को देख आरोपी थान सिंह व रामनिवास भागने लगे। जिन्हें घेर कर टीम ने पकड़ लिया। इनके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पिस्टल-डण्डा व परिवहन में प्रयुक्त स्विफ्ट कार जब्त की है। इस कार्रवाई में कॉन्स्टेबल धीरज की विशेष भूमिका रही।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Two accused of firing and attacking a shop arrested, pistol and Swift car seized
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: karauli, shop, mataji ka katla, hindaun city, crime news in hindi, crime news, karauli news, karauli news in hindi, real time karauli city news, real time news, karauli news khas khabar, karauli news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved