करौली। करौली जिले की स्पेशल टीम ने वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में लगातार कार्रवाई करते हुए सवाई माधोपुर जिले के वजीरपुर थाने में फायरिंग कर जानलेवा हमले में 4 साल से वांछित आरोपी लखन गुर्जर पुत्र रामजीलाल निवासी महावीरजी हाल रोंडकला थाना सदर करौली को गंभीर नदी की गहरी खाईयों से दस्तयाब कर लिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि वांछित आरोपियों एवं अपराधिक गिरोह की निगरानी व प्रभावी कार्रवाई के लिए डीएसटी प्रभारी धारा सिंह को विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं। करौली निवासी इनामी आरोपी लखन गुर्जर फायरिंग कर हत्या के प्रयास के मामले में 4 साल से वांछित था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी सवाई माधोपुर द्वारा ₹10000 का इनाम घोषित किया हुआ है।
तलाश के दौरान मंगलवार को टीम के सदस्य अमीर सिंह को सूचना मिली कि आरोपी रोडकला गांव स्थित अपने रिहायसी मकान पर है। सूचना पर प्रभारी ने मय टीम के ईनामी बदमाश लाखन के घर पर दबिश दी जो पुलिस टीम को आता देखकर मकान के पास गंभीर नदी की खाईयों में भाग गया। टीम लगातर आरोपी का पीछा कर तलाश करती रही। नदी की गहरी खाइयों में करीब 1 किलोमीटर पीछा कर कांस्टेबल अमीरसिंह व आकाश सोलंकी ने दबोच लिया। मुलज़िमों को दस्तयाब कर थाना बजीरपुर को अग्रिम कार्रवाई के क्लियर सुपुर्द कर दिया गया।
बैंक में लूट की वारदात का तीन दिनों में पर्दाफाश, दोनों आरोपी गिरफ्तार
मॉल में स्थित स्पा सेन्टर में चल रही थी अवैध गतिविधियां, 5 महिलाओं सहित 8 गिरफ्तार
दो स्नैचर गिरफ्तार, भारी मात्रा में मोबाइल बरामद
Daily Horoscope