• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

पहले महवा में किया ATM तोड़ने का प्रयास, सफलता नहीं मिली तो टोडाभीम में ATM तोड़ा

करौली। जिले के टोडाभीम उपखंड में 3 जुलाई की रात हुई एटीएम चोरी की घटना का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
एसपी अनिल कयाल ने बताया कि 3 जुलाई की रात टोडाभीम उपखंड मुख्यालय से चोर टाटा इन्डीकेश कंपनी के एटीएम को उखाड़ ले गए थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए टोडाभीम पुलिस वृत्ताधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम प्रभारी क्यूआरटी व साइबर सैल प्रभारी का गठन कर त्वरित कारवाई करने के निर्देश दिए गए। टीम को सोमवार को सूचना मिली कि एटीएम चोरी में शामिल संदिग्ध महवा में देखे गए हैं। इस पर टोडाभीम थानाधिकारी रघुवीरसिंह, सहायक उप निरीक्षक भंवरसिंह कर्दम, हेड कांस्टेबल घनश्याम, कांस्टेबल नरेन्द्र बैंसला, हंसराज, मनोज कुमार, रामकेश, संदीप कुमार, चालक देशराज महवा मौके पर पहुंचे। आरोपी वहां से भागने की फिराक में बस स्टैंड महवा पर खड़े थे।

वहां से विक्की उर्फ विकास उर्फ प्रिंस गोदारा पुत्र राकेश गोदारा जाट निवासी ग्राम खावड़ा जिला फतेहाबाद हरियाणा सुरजीत उर्फ नह्न्या पुत्र बच्चूसिंह जाति जाट निवासी पथैना भुसावर जिला भरतपुर को गिरफ्तार कर लिया। अभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इसमें अन्य वारदातों के खुलने की संभावना है। अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसपी अनिल कयाल ने बताया कि चोरी का पर्दाफाश करने वाले पुलिसकर्मियों को नकद इनाम एवं प्रशंसा पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा।

ऐसे दिया घटना को अंजामआरोपियों ने पूछताछ में बताया कि 3 जुलाई को हंसराज पुत्र प्यारेलाल मीना निवासी पदमपुरा टोडाभीम, भूरसिंह उर्फ भूरी निवासी पदमपुरा, महेश पुत्र रमेश जाति मीना निवासी टोडी खौर्रा, विक्की उर्फ विकास उर्फ प्रिंस गोदारा, सुरजीत उर्फ नह्न्या जाट निवासी पथैना, देवा उर्फ पुल्ली जाति निवासी पथैना, सोनू उर्फ बादल जाति जाट निवासी नैवाड़ी थाना भुसावर ने अधिक पैसों के लालच में एटीएम तोड़ने की साजिश रची। हंसराज मीना की स्कार्पियो से सभी लोग करीब 1:30 बजे जयपुर से रवाना हो हुए। करीब 5 बजे महवा पहुंचे। उसके बाद सभी ने शराब पी। बाद में हंसराज मीना ने कम्प्यूटर की दुकान से दो फर्जी नम्बर प्लेट बनवाईं और स्कार्पियो लेकर अपने गांव पदमपुरा के पास शराब के ठेके पर पहुंच गए। वहां फिर सभी आरोपियों ने रात 10 बजे तक शराब पी और गाड़ी की नंबर प्लेट पर डुप्लीकेट नंबर प्लेट लगा दी। इसके बाद आरोपी महवा पहुंचे और एसबीआई के एटीएम को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन लोगों की चहल-पहल होने से तोड़ नहीं पाए। उसके बाद पीएनबी के एटीएम को उखाड़ने की कोशिश की। इस दौरान एटीएम मशीन के ऊपर वाली मंजिल पर रहने वाले लोगों ने उनकी स्कॉर्पियो पर ईंट-पत्थर फेंके। अचानक लोगों द्वारा पथराव किए जाने पर वहां से गाड़ी लेकर भाग गए। इसके बाद टोडाभीम पहुंचे और एसबीआई के एटीएम की रैकी की, लेकिन वहां भी 4-5 लोगों के मौजूद होने से वारदात को अंजाम नहीं दे सके। वहां से बस स्टैंड पर टाटा इन्डीकेश कंपनी के एटीएम को तोड़कर स्कार्पियो से मंडेरू के जंगलों में ले जाकर एटीएम तोड़ा और उसकी चेस्ट को लेकर चले गए। आरोपियों ने चेस्ट हंसराज मीना, भूरसिंह व महेश मीना के पास बताई गई।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-karauli news : Two accused arrested in case of breaking ATM in todabhim
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: karauli news, atm theft case in todabhim, atm broken in todabhim, todabhim thana police, sbi, sbi atm, karauli sp anil kayal, karauli police, rajasthan police, karauli hindi news, karauli latest news, rajasthan hindi news, करौली समाचार, राजस्थान समाचार, एसबीआई, एसबीआई एटीएम, एटीएम टोडाभीम, एटीएम चोरी, करौली पुलिस, टोडाभीम पुलिस, करौली एसपी अनिल कयाल, crime news in hindi, crime news, karauli news, karauli news in hindi, real time karauli city news, real time news, karauli news khas khabar, karauli news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved