• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

चोरी, नकबजनी जैसी घटनाओं को अन्जाम देने वाले गिरोह का खुलासा, 02 महिला सदस्यों सहित कुल 08 को किया गिरफ्तार

Gang involved in incidents like theft, burglary exposed, 08 arrested including 02 female members - Karauli News in Hindi

करौली। करौली जिले की थाना नई मण्डी हिण्डौन सिटी पुलिस ने कस्बे में चोरी, नकबजनी जैसी घटनाओं को अन्जाम देने वाले गिरोह का खुलासा कर बावरिया गिरोह की 02 महिला सदस्यों सहित कुल 08 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह कोटा, भरतपुर व सवाईमाधोपुर से आकर कस्बे में चोरी, लूटपाट, नकबजनी एवं जेब तराशी जैसी घटनाओ को अंजाम देते थे।


एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि चोरी, चैन स्नैचिंग, नकबजनी जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एएसपी सत्येन्द्र पाल सिंह व सीओ गिरधर सिंह के सुपरवीजन एवं एसएचओ रामकिशन यादव के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

सोमवार को एसएचओ यादव को सूचना मिली कि हिण्डौन शहर मे बाहर से आई हुई गैंग के दर्जन भर सदस्य चोरी व नकबजनी की घटना करने के लिये घुम रहे है। इस पर एक टीम लगा तलाश शुरू की गई। इसी दौरान जगदम्बा मार्केट में जेब तराशी के प्रयास के दौरान इनको पकडा गया। जिन्होंने पूछताछ में बैंक, बाजार, अस्पताल, रैली, धरना प्रदर्शन, शादी, धार्मिक कार्यकमो, रेल्वे रोशन, बस स्टैण्डों पर भीड़ का फायदा उठाकर एवं खाली मकानों से चोरी व नकबजनी की वारदातों को अन्जाम देना स्वीकार किया। आरोपी भीड़ की आड़ में इन वारदातों के अलावा जेब काटना, बैग से रूपये चुराना, बैग को पार करना, पहने हुये आभूषणो को चुराते तथा दिन में कबाड़ी के बहाने मकानों की रैकी कर चोरी करते थे। इनके ढेरे क़स्बों एवं शहर से बाहर रहते है एवं समाज को दिखाने के लिये कबाड़ बीनने का काम करते हैं।

इन्हें किया गया गिरफ्तार


पुलिस ने गिरोह के सदस्य अर्जुन बावरिया पुत्र बादल (21), रेशमा पत्नि अर्जुन (19) निवासी बापू नगर कुन्हाडी कोटा, कृष्णा बावरिया पुत्री लखन (19) निवासी कच्ची बस्ती पूलिया के पास सवाईमाधोपुर, सन्तोष बावरिया पुत्र लखन (19) निवासी वार्ड नम्बर 08 सवाईमाधोपुर, भारत बावरिया पुत्र सरवन (19) अशोक बावरिया पुत्र सूरज (20), रतनु बावरिया पुत्र रामचन्द्र (19) एवं गिरधारी बावरिया पुत्र किशोर (32) निवासी कच्ची बस्ती रणजीत नगर भरतपुर को गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Gang involved in incidents like theft, burglary exposed, 08 arrested including 02 female members
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: karauli, theft, burglary, gang, accused arrested, crime news in hindi, crime news, karauli news, karauli news in hindi, real time karauli city news, real time news, karauli news khas khabar, karauli news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved