|
करौली। करौली जिले की थाना नई मण्डी हिण्डौन सिटी पुलिस ने कस्बे में चोरी, नकबजनी जैसी घटनाओं को अन्जाम देने वाले गिरोह का खुलासा कर बावरिया गिरोह की 02 महिला सदस्यों सहित कुल 08 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह कोटा, भरतपुर व सवाईमाधोपुर से आकर कस्बे में चोरी, लूटपाट, नकबजनी एवं जेब तराशी जैसी घटनाओ को अंजाम देते थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि चोरी, चैन स्नैचिंग, नकबजनी जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एएसपी सत्येन्द्र पाल सिंह व सीओ गिरधर सिंह के सुपरवीजन एवं एसएचओ रामकिशन यादव के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
सोमवार को एसएचओ यादव को सूचना मिली कि हिण्डौन शहर मे बाहर से आई हुई गैंग के दर्जन भर सदस्य चोरी व नकबजनी की घटना करने के लिये घुम रहे है। इस पर एक टीम लगा तलाश शुरू की गई। इसी दौरान जगदम्बा मार्केट में जेब तराशी के प्रयास के दौरान इनको पकडा गया। जिन्होंने पूछताछ में बैंक, बाजार, अस्पताल, रैली, धरना प्रदर्शन, शादी, धार्मिक कार्यकमो, रेल्वे रोशन, बस स्टैण्डों पर भीड़ का फायदा उठाकर एवं खाली मकानों से चोरी व नकबजनी की वारदातों को अन्जाम देना स्वीकार किया। आरोपी भीड़ की आड़ में इन वारदातों के अलावा जेब काटना, बैग से रूपये चुराना, बैग को पार करना, पहने हुये आभूषणो को चुराते तथा दिन में कबाड़ी के बहाने मकानों की रैकी कर चोरी करते थे। इनके ढेरे क़स्बों एवं शहर से बाहर रहते है एवं समाज को दिखाने के लिये कबाड़ बीनने का काम करते हैं।
इन्हें किया गया गिरफ्तार
पुलिस ने गिरोह के सदस्य अर्जुन बावरिया पुत्र बादल (21), रेशमा पत्नि अर्जुन (19) निवासी बापू नगर कुन्हाडी कोटा, कृष्णा बावरिया पुत्री लखन (19) निवासी कच्ची बस्ती पूलिया के पास सवाईमाधोपुर, सन्तोष बावरिया पुत्र लखन (19) निवासी वार्ड नम्बर 08 सवाईमाधोपुर, भारत बावरिया पुत्र सरवन (19) अशोक बावरिया पुत्र सूरज (20), रतनु बावरिया पुत्र रामचन्द्र (19) एवं गिरधारी बावरिया पुत्र किशोर (32) निवासी कच्ची बस्ती रणजीत नगर भरतपुर को गिरफ्तार किया गया है।
कोल्डप्ले कॉन्सर्ट मामला : कालाबाजरी को लेकर महाराष्ट्र साइबर सेल का निर्देश, 'टिकट पर खरीददार का नाम प्रिंट करना अनिवार्य'
70 लाख रुपए कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब के 845 कार्टन सहित एक आरोपी गिरफ्तार
10 हजार रुपये का इनामी गिरफ्तार : फिरौती व मुकदमे वापस लेने के लिए किया था दंपत्ति पर जानलेवा हमला
Daily Horoscope