करौली। करौली जिले में थाना सदर इलाके के भगतपुरा गांव में केस वापस लेने की धमकी देकर लाठी डंडों से मारपीट कर समय सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने चौथे आरोपी रामकेश गुर्जर पुत्र भीमराज गुर्जर (19) निवासी भगतपुरा (थाना सदर, करौली) को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि 13 अगस्त को घटना के सम्बंध में विमला जाटव (49) निवासी भगतपुरा (गुडला) थाना सदर ने रिपोर्ट दी कि कल शाम 4-5 बजे के करीब वह घर पर घरेलू काम कर रही थी। इतने में बहादुर, हरकेश पुत्र राय सिंह, पिन्टू, लोकेश, रामकेश पुत्र भीम राज, लवकुश पुत्र बहादुर, रामलखन पुत्र श्रीफल, रामनिरी पत्नी भीमराज, पानों पत्नी बहादुर, रीता पत्नी पिन्टू निवासी भगतपुरा एक राय होकर हाथों में लाठिया लेकर घर के अन्दर मां बहिन एवं जाति सूचक गालियां देते हुये घुस आये। हमले में घायल उसके पति समय सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान सीओ अनुज शुभम को सुपुर्द किया गया।
एसपी उपाध्याय ने बताया कि समय सिंह जाटव हत्याकांड मे शव को लेकर लगातार 2 दिन तक चले धरना प्रदर्शन के मद्देनजर कानून व्यवस्था के बिगड़ते हालात को ध्यान में रखते हुये आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीओ अनुज शुभम के सुपरविजन मे टीमें गठित की जाकर मुल्जिमों के यथासंभव छिपने के ठिकानो पर लगातार दबिश की गई।
आसूचना व कॉल डिटेल के आधार पर पूर्व में पुलिस ने तीन आरोपियों पिंटू उर्फ वीरेंद्र गुर्जर (26), रामजीत गुर्जर (19) एवं बहादुर गुर्जर (45) निवासी भगतपुरा गुडला को गिरफ्तार किया था। आरोपी रामकेश गुर्जर घटना के बाद अपनी पहचान छुपा कर मुंबई की तरफ निकल गया। आसूचना एवं तकनीकी सहायता से इसके मुंबई होने की सूचना मिलने पर टीम को रवाना किया गया।
शातिर आरोपी रामकेश पुलिस टीम को चकमा देकर मुंबई से भी फरार हो गया। जिसे मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर टीम ने राजपुर रोड गदका की चौकी करौली से गिरफ्तार कर लिया है। मुल्जिम से अन्य मुल्जिमों के बारे में गहनता से पूछताछ जारी है। अन्य वांछित आरोपियों की दस्तयाबी के लिए गठित टीमों द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है।
पांच राज्यों से करोड़ों का सोना लूटने वाला गैंगस्टर मोनू सोनी सहित गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार
दिल्ली में डॉक्टर की गोली मारकर हत्या; आप ने बढ़ते अपराध के लिए केंद्र और एलजी को ठहराया जिम्मेदार
5 हजार करोड़ के इंटरनेशनल ड्रग्स केस में बड़ा खुलासा, मास्टरमाइंड के तार कांग्रेस से जुड़े
Daily Horoscope