• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जिला प्रमुख पर फर्जी शैक्षणिक दस्तावेज के आधार पर चुनाव लड़ने के खिलाफ FIR दर्ज

FIR against district head on fake academic documents for election - Karauli News in Hindi

करौली। जिला प्रमुख अभय कुमार मीणा पर फर्जी शैक्षणिक दस्तावेज और झूठे नाम के आधार पर चुनाव लड़ने का आरोप लगाते हुए करौली जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी सुरेंद्र माहेश्वरी ने करौली थाने में जिला प्रमुख के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। जिसमें जिला प्रमुख की ओर से पेश किए गए दस्तावेजों की प्रति भी पुलिस को सौपी है। पुलिस ने अभय कुमार मीणा के नाम आपराधिक षड्यंत्र रच कर फर्जी शैक्षणिक दस्तावेज तैयार करने और गलत नाम की दस्तावेज पेश करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने FIR दर्ज कर प्रस्तुत दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी FIR में आरोप है कि करौली जिला प्रमुख अभय कुमार मीणा का असल नाम रघुवीर मीणा है। इसके साथ ही अभय कुमार मीणा ने फर्जी शैक्षणिक दस्तावेज व नाम से चुनाव लड़ा है। आरोप है कि जिस स्कूल से अभय कुमार मीणा ने आठवीं कक्षा पास की वह स्कूल उस समय अस्तित्व में ही नहीं था। आरोप है कि अभय कुमार मीणा ने फर्जी नाम से चुनाव लड़ा है जिसको लेकर राज्य सरकार की ओर से शिकायत प्राप्त होने पर संभागीय आयुक्त भरतपुर द्वारा मामले की जांच करवाई गई। जिसमें जिसमें अभय कुमार मीणा द्वारा भारत उच्च माध्यमिक विद्यालय नयापुरा कोटा से जारी स्थानांतरण प्रमाण पत्र में संत विनोबा विद्या निकेतन विद्यालय से वर्ष 1991 में कक्षा 8 पास करना अंकित था। जांच में पाया गया कि 1990 91 संत विनोबा विद्या निकेतन स्कूल अस्तित्व में ही नहीं था । इसके साथ ही रिपोर्ट में यह भी बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सपोटरा में निर्वाचक नामावली वर्ष 1998 में पहचान पत्र संख्या 528251 में रघुवर (रघुवीर) पुत्र शंकर नाम से जारी हुआ है। इसी निर्वाचक नामावली में वर्ष 2002 में क्रमांक 528251 परिचय पत्र अभय कुमार पुत्र शंकर नाम से मतदाता पहचान पत्र व मतदाता सूची में नाम दर्ज है। रघुवर (रघुवीर) पुत्र शंकर एवं अभय कुमार पुत्र शंकर एक ही मतदाता है। इसके साथ ही जिला परिषद सदस्य के निर्वाचन हेतु 19 जनवरी 2015 को प्रस्तुत शपथ पत्र में जिला प्रमुख अभय कुमार मीणा ने स्वयं के नाम नया गांव में 7 बीघा 17 बिस्वा कृषि भूमि दर्शाई है। जमाबंदी रिकॉर्ड में यह भूमि अभय कुमार मीणा के नाम कृषि भूमि के रूप में दर्ज नहीं है। लेकिन यह भूमि रघुवर(रघुवीर)पुत्र शंकर मीणा के नाम दर्ज है। मामले पर पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि करौली जिला परिषद सीईओ की ओर से जिला प्रमुख अभय कुमार मीणा के नाम आपराधिक षड्यंत्र रच कर फर्जी शैक्षणिक दस्तावेज तैयार करने और गलत नाम की दस्तावेज पेश करने का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-FIR against district head on fake academic documents for election
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: fir against district head, abhay kumar meena, karauli news, hindi crime news, hindi crime khabar, khabar in hindi, rajasthan khabar, crime news in hindi, crime news, karauli news, karauli news in hindi, real time karauli city news, real time news, karauli news khas khabar, karauli news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved