• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बैंक में लूट की वारदात का तीन दिनों में पर्दाफाश, दोनों आरोपी गिरफ्तार

Bank robbery case exposed in three days, both accused arrested - Karauli News in Hindi

करौली। करौली में हिंडौन सिटी क्षेत्र के रीको इंडस्ट्रीज एरिया में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में 3 दिन पहले शाम करीब 4:00 बजे बैंक कर्मियों एवं ग्राहकों को हथियार का डर दिखाकर 10.75 लाख रुपए की लूट के मामले का पुलिस ने मात्र तीन दिनों में खुलासा कर घटना के दोनों आरोपियों ओमप्रकाश गुर्जर पुत्र सुबुद्वी (33) निवासी कामर पहाडी थाना महुआ जिला दौसा व विष्णु कोली पुत्र पप्पू (21) निवासी धौलेटा थाना नादौती जिला करौली को गिरफ्तार कर लिया है।


एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि 10 जनवरी की शाम करीब 4:00 बजे मंकी कैप पहने दो अज्ञात बदमाश हिंडौन सिटी स्थित पंजाब नेशनल बैंक पहुंचे। जहां बैंक कर्मियों और मौजूद ग्राहकों को हथियार दिखा जान से मारने की धमकी देकर 10.75 लाख पिट्ठू बैग में डालकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही संपूर्ण करौली जिले सहित दौसा, भरतपुर एवं धौलपुर जिलों में नाकाबंदी करवाई गई।

आईजी रेंज राहुल प्रकाश एवं एसपी उपाध्याय के निर्देश पर एएसपी सत्येन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन एवं सीओ गिरधर सिंह के नेतृत्व में थाना नई मण्डी हिण्डौन सिटी सहित कुल 08 विशेष दलों का गठन कर अज्ञात मुल्जिमों की तलाश प्रारंभ की गई। इस दौरान पुलिस ने घटनास्थल से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों के भागने का रूट मैप तैयार कर करौली एवं पड़ोसी जिलों के करीब 550 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर उनका विश्लेषण किया।

फुटेज में नजर आये दो अज्ञात नकाबपोश व सन्दिग्ध बाईक के फोटो-वीडियो सोशल मीडिया एवं मुखबिरों को शेयर कर तलाश का दायरा बढ़ाया। सीसीटीवी फुटेज में आये वीडियो से एआई का उपयोग कर आरोपियों के चेहरो के फोटोग्राफ को डवलप किया गया। जेलों से आसूचना संकलन की गई। चूँकि दोनों आरापियों द्वारा मंकी कैप, मफलर तथा शॉल का उपयोग किया था तो इनकी पहचान में चुनौतियों का सामना करना पड़ा। इसके लिए साईबर सैल से तकनीकी सहयोग प्राप्त कर डेटा का विश्लेषण किया गया।

सीसीटीवी फुटेज विश्लेषण के आधार पर दोनों आरोपियों के बिना नम्बरी बाईक से शहदगीपुरा से गॉव औण्ड जाने तक की जानकारी मिली। इससे आगे के सभी गाँवों के सभी संदिग्धों के बारे में जानकारी प्राप्त कर करीब 200 संदिग्धों के फोटो व वीडियो प्राप्त कर सीसीटीवी फुटेज से मिलान किया गया। इसी दौरान थाना नई मंडी के हैड कानिस्टेबल रविन्द्र सिंह व कांस्टेबल जोगेन्द्र सिंह को मुखबिर से बैंक लूट के मुख्य आरोपी ओमप्रकाश गुर्जर के बारे में सूचना मिलने पर उसे पुख्ता कर कई बार आरोपी के घर पुलिस ने दबिश दी, लेकिन आरोपी घर मे मौजूद नही मिला।

रैकी व तलाश के दौरान दोनो पुलिस कर्मियों को मुखबिर से आरोपी ओमप्रकाश के पहाड़ी क्षेत्र के जंगलों में छुपा होने की सूचना मिलने पर दस्तयाब किया गया। जिसने लूट की वारदात में विष्णु कोली का साथ होना बताया। इस पर एसएचओ श्री महावीरजी कैलाश चन्द मय जाप्ता द्वारा थाना नादौती के सहयोग से दूसरे आरोपी विष्णु कोली को धौलेटा गॉव से दस्तयाब किया गया।

पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया, जिनसे गहनता से अनुसंधान जारी हैं। लूट की रकम की बरामदगी के लिए पूछताछ की जा रही हैं। मुख्य आरोपी ओमप्रकाश गुर्जर द्वारा साल 2021 में भी मासलपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में लूट की वारदात की थी।आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाएगा, रिमाण्ड के दौरान आरोपियों द्वारा पूर्व में की गई अन्य बैंक लूट का खुलासा होने की पूरी सम्भावना हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Bank robbery case exposed in three days, both accused arrested
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: karauli, punjab national bank, robbery, accused, arrested, crime news in hindi, crime news, karauli news, karauli news in hindi, real time karauli city news, real time news, karauli news khas khabar, karauli news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved