|
-सांसद ने ओसियां और लोहावट में सभाओं को किया संबोधित
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जोधपुर। मंगलवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की सत्ता संकल्प यात्रा ने ओसियां विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश किया। आरएलपी सुप्रीमों व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में इस यात्रा का रामनगर, तिंवरी सहित दर्जनों स्थानों पर भव्य स्वागत हुआ। ओसियां मुख्यालय पर पहुंची इस यात्रा के स्वागत में लोगो ने पलक पांवड़े बिछाए। सांसद ने कहा कांग्रेस और भाजपा ने आपस में गठबंधन करके राजस्थान को विकास से कोसों दूर रखा।
ओसियां की सीडी का जिक्र करके मदेरणा परिवार पर किया कटाक्ष सांसद बेनीवाल ने कहा की जो लोग खुद के अस्तित्व बचाने के लिए मेरे सामने गिड़गिड़ा रहे थे वो आज बड़ी बड़ी डींगे हांक रहे है। उन्होंने दिवंगत मंत्री महिपाल मदेरणा की सीडी कांड का जिक्र करके मदेरणा परिवार पर कटाक्ष किया और कहा की सत्ता में होते हुए नेताओ ने क्षेत्र को विकास से कोसों दूर रखा।
जनहित के मुद्दो को लेकर गठन हुआ
आरएलपी का सांसद ने कहा किसान कर्ज माफी, मुफ्त बिजली, टोल मुक्त राजस्थान सहित दर्जनों जनहित के मुद्दो को लेकर आरएलपी का गठन हुआ और आगामी विधानसभा चुनाव पार्टी मजबूती से विधानसभा का चुनाव लडेगी। बेनीवाल ने किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा की सत्ता को ठोकर मारकर आरएलपी ने किसानो के साथ सड़क पर संघर्ष किया और सेना में जब अग्निपथ नाम योजना आई। तब सबसे पहले आरएलपी ने इसका विरोध किया और जोधपुर में लाखो नौजवानों की रैली की।
यह भी रहे साथ
ओसियां के पूर्व प्रधान भोमाराम चौधरी, डोकरे श्रवण चौधरी, रेशलर प्रिया सिंह सहित कई लोग ओसियां दौरे में सांसद के साथ रहे।
दर्जनो गांव में हुआ स्वागत
सांसद बेनीवाल का ओसियां और लोहावट क्षेत्र में दर्जनों स्थानों पर भव्य स्वागत हुआ।
निष्क्रिय जनधन खातों को बंद करने की रिपोर्ट्स का सरकार ने खंडन किया
कांवड़ यात्रा के पहले सपा-भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप, अखिलेश पर बरसे केशव प्रसाद मौर्य
सोने की कीमत में उछाल, चांदी के दाम भी 900 रुपए से ज्यादा बढ़े
Daily Horoscope