• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

विकसित भारत के संकल्प को सिद्ध करने के लिए सामूहिक प्रतिबद्धता आवश्यक : मेहरा

Collective commitment is necessary to prove the resolve of developed India: Mehra - Jodhpur Rural News in Hindi

जोधपुर ग्रामीण। भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।जिले की ग्राम पंचायत सोईन्तरा में सरपंच गोविंद सिंह सोईन्तरा तथा संभागीय आयुक्त भंवरलाल मेहरा ने बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर का अवलोकन किया। सरपंच गोविंद सिंह ने आमजन को शिविर में संचालित फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान संभागीय आयुक्त मेहरा ने शिविर में उपस्थित अधिकारीगण, कार्मिक एवं आगंतुकों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा संचालित फ्लैगशिप योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य को लेकर सम्पूर्ण भारत में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम किए जा रहे हैं। उन्होंने कहाकि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा अनुरूप भारत सरकार की समस्त योजनाओं को आमजन तक पहुंचाना तथा भारत वर्ष को 2047 तक सम्पूर्ण विश्व में पूर्ण रूप से विकसित करना हम सभी का लक्ष्य होना चाहिए। संभागीय आयुक्त ने शिविर में भारत सरकार द्वारा संचालित फ्लैगशिप योजनाओं से संबंधित विभागों के काउंटर्स पर जाकर पंजीयन एवं लाभान्वितों की प्रगति का जायजा लिया। मेहरा ने शिविर में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से शिविर में आमजन को अधिक से अधिक लाभान्वित करने तथा अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवाने का आह्वाहन किया। उन्होंने शिविर में आए ग्रामीणों से संवाद कर उज्जवला योजना की पात्र महिलाओं को लाभान्वित किया। शिविर में उपस्थित उपखंड अधिकारी शंकर लाल मीणा व विकास अधिकारी गौतमराम चौधरी द्वारा उपस्थित लोगों को शिविर में भारत सरकार द्वारा संचालित फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पात्र परिवार इन योजनाओं से वंचित नही रहें।
शिविर में आवास योजना के 383 आवेदन तथा एसबीएम योजना के 193 आवेदन प्राप्त हुए हैं। शिविर में ग्राम पंचायत स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन/कार्य करने वाले 83 कर्मचारी, विधार्थी, जन प्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान तहसीलदार रामकुमार चौधरी, अतिरिक्त विकास अधिकारी हुकम सिंह, चंद्रभान सिंह, ग्राम विकास अधिकारी हनुमानराम शर्मा, रामगणेश मीना, प्रधानाध्यापक अरविंद सिंह, व.अ. धर्माराम सेजू, पवन कुमार, अनीता मीना, पटवारी गीता मीना, सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Collective commitment is necessary to prove the resolve of developed India: Mehra
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jodhpur rural, bharat sankalp yatra, district, public welfare schemes, government of india, sarpanch govind singh sointra, divisional commissioner bhanwarlal mehra, gram panchayat sointra, wednesday, camp, sarpanch gobind singh, flagship schemes, public information, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jodhpur rural news, jodhpur rural news in hindi, real time jodhpur rural city news, real time news, jodhpur rural news khas khabar, jodhpur rural news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved