जोधपुर। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार व निदेशालय महिला अधिकारिता के निर्देशानुसार 2 से 11 अक्टूबर तक अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यकमों की कड़ी में बुधवार को सखी वन स्टॉप सेन्टर, कार्यशील महिला छात्रावास एयरफोर्स रोड जोधपुर में गैर सरकारी संगठनो के प्रतिनिधियों के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कार्यशाला में मुख्य वक्ता तथा उपनिदेशक महिला अधिकारिता फरसाराम बिश्नोई ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के उददेश्यों के अनुरूप है।बालिकाओं के अस्तित्व, सुरक्षा और सशक्तिकरण के प्रति हमारी प्रतिबद्वता को सुदृढ़ करता है। वक्ता राकेश चौधरी वरिष्ठ सलाहकार किशोर न्याय समिति, राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर ने किशोर किशोरियो के लिये कानूनी प्रावधानो के बारे में जानकारी प्रदान की।
महिला सशक्तीकरण जिला हब जोधपुर के जेण्डर स्पेशलिस्ट कानाराम सारण ने बताया कि मिशन शक्ति योजना में संकल्पः हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन अन्तर्गत 21 जून से 4 अक्टूम्बर, 2024 तक विशेष जागरूकता अभियान के तहत 16 वें सप्ताह 30 सितंबर से 04 अक्टूबर तक मिशन शक्ति सप्ताह में कार्यशाला का आयोजन किया गया है जिसमें मिशन शक्ति के प्रथम कम्पोनेट संबल महिलाओ की सुरक्षा एवं संरक्षा के लिए वन स्टॉप सेन्टर, महिला हेल्प लाईन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना एवं नारी अदालत एवं द्वितीय कम्पोनेट सामर्थ्य-महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, शक्ति सदन, एन्टी हयुमन ट्रेफिकिंग यूनिट, पालनागृह कार्यशील महिला छात्रावास की जानकारी प्रदान की।
सखी वन स्टॉप सेन्टर की प्रबन्धक निशा गौड़ ने वन स्टॉप सेन्टर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह सेन्टर महिलाओ के लिये 24X7 संचालित है। सेन्टर पर जरूरतमंद महिला 5 दिन तक निःशुल्क आश्रय प्राप्त कर सकती है।
वरिष्ठ परामर्शदाता रेखा वैष्णव द्वारा महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र के बारे में जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में 3 बालिका खुशी पुत्री निरमा गंगाराम, कश्वी पुत्री रिकु परवीन एवं नोविका पुत्री तुलसी राजुराम का केक काटकर जन्मोत्सव मनाया गया तथा माताओं को बीबीबीपी कॉफी मग एवं बेबी ब्लेंकिट दिये गये।
कार्यशाला में मीरा संस्थान, इनाया फाउण्डेशन, रेडी संस्थान, एक्य शिक्षण एवं जनकल्याण समिति, ज्योति विकास शिक्षण संस्थान, उज्जवल सेवा संस्थान, दामिनी सेवा संस्थान, मोन्टसरी स्कूल संस्कार केन्द्र के प्रतिनिधि एवं महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र के परामर्शदाताओं ने भाग लिया।
शहीद दिवस असम आंदोलन के लिए खुद को समर्पित करने वाले बलिदानियों को याद करने का अवसर : पीएम मोदी
उपराष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, कांग्रेस का संवैधानिक संस्थाओं पर सुनियोजित हमला : सुधांशु त्रिवेदी
राइजिंग राजस्थान 2024 - राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर राज्य सरकार दे रही विशेष जोर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Daily Horoscope