• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

समाज कल्याण सप्ताह 2025 के तहत महिला एवं बालिका से दिवस का आयोजन

Women and Girls Day Celebrated as Part of Social Welfare Week 2025 - Jodhpur News in Hindi

जोधपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष में मनाए जा रहे समाज कल्याण सप्ताह 2025 के अंतर्गत रविवार को पांचवें दिन महिला एवं बालिका दिवस का आयोजन महिला जेल जोधपुर के सभागार में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि किरण बियानी, अध्यक्ष, लायंस क्लब जोधपुर रहीं। मुख्य अतिथि किरण बियानी ने महिला बंदियों को संबोधित करते हुए कहा कि “अतीत चाहे जैसा भी रहा हो, वर्तमान का सदुपयोग कर भविष्य को संवारना ही जीवन का वास्तविक उद्देश्य है।” उन्होंने बंदियों को आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। समर्पण संस्थान के समन्वयक कपिल अरोड़ा ने महिलाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा एवं जीवन स्तर में सुधार के लिए संस्थान द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने महिला बंदियों के स्वास्थ्य एवं जीवन स्तर में सुधार के लिए हरसंभव सहयोग देने की प्रतिबद्धता जताई।
संस्थान की महिला मोर्चा अध्यक्ष विजयलक्ष्मी अरोड़ा ने महिला बंदियों से अपने कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित करने और आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया। लायंस क्लब की सचिव मधु राठी ने उन्हें शिक्षा प्राप्त करने और ज्ञान के माध्यम से जीवन में नई दिशा देने के लिए प्रेरित किया।
सामाजिक कार्यकर्ता ललिता पंवार एवं अरुणा लीलावत ने महिला बंदियों द्वारा बनाए गए थैलों एवं अन्य हस्तनिर्मित वस्तुओं के विपणन के लिए प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।
परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी रमेशचंद्र पंवार ने बंदियों को विभिन्न वैधानिक प्रावधानों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि उन्हें कानून की परिधि में रहते हुए हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी, जिससे उनका सामाजिक पुनर्स्थापन संभव हो सके।
महिला जेल अधीक्षक लीला प्रजापत ने बंदियों को अच्छे आचरण को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया, ताकि उन्हें नियमानुसार सजा में राहत प्राप्त हो सके।
इस अवसर पर समर्पण संस्थान द्वारा महिला बंदियों एवं उनके बच्चों को फल वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन जेल प्रहरी कविता श्रीमाली द्वारा किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Women and Girls Day Celebrated as Part of Social Welfare Week 2025
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jodhpur, mahatma gandhi, father of the nation, social welfare week, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved