• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2024 : मेला स्थल पर विधि विधान से हुआ भूमि पूजन कार्यक्रम

Western Rajasthan Industries Handicraft Utsav 2024: Bhoomi Pujan program conducted as per law at the fair site - Jodhpur News in Hindi

- उत्सव को भव्य बनाने के लिए तैयारियों को दिया जा रहा है अन्तिम रूप, उत्सव में किये जा रहे है कई नवाचार जोधपुर । जिला प्रशासन, जिला उद्योग केंद्र, उद्योग प्रोत्साहन संस्थान एवं लघु उद्योग भारती के संयुक्त तत्वाववधान में आगामी 24 जनवरी से शहर के रावण चबूतरा मैदान में आयोजित होने वाले पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2024 का बुधवार को भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। पंडित राजेश दवे एवं धर्मेंद्रराज जोशी के सानिध्य में आयोजन समिति से जुड़े सदस्यों ने सपरिवार पूजा में भाग लिया और मेले के सफलता पूर्वक संपन्न होने की प्रार्थना की। भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न होने के साथ ही मेले की तैयारी को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है।
जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल भी भूमि पूजन में शामिल हुए और उन्होंने मेला आयोजन नोडल एजेंसी लघु उद्योग भारती और जिला उद्योग केंद्र के अधिकारियों के साथ मेले की तैयारी के संबंध में चर्चा की। लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मेला संयोजक घनश्याम ओझा ने बताया कि लघु उद्योग भारती पहली बार पश्चिमी राजस्थान उद्योग हासिल उत्सव 2024 का स्वतंत्र रूप से आयोजन कर रही है और पिछले एक महीने से लघु उद्योग भारती जिला प्रशासन के सहयोग से मेले को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए प्रयास कर रही है।
ओझा ने बताया कि हमारा प्रयास होगा कि इस बार यह मेला न केवल हर किसी को आकर्षित करने वाला हो बल्कि भारतीय सभ्यता और संस्कृति से ओतप्रोत हो। उन्होंने बताया कि मेले में इस बार कई नवाचार किए जा रहे हैं।
वोकल फॉर लोकल थीम का ख़ास रखा जा रहा है ध्यान
मेले में लगने वाली अधिकांश स्टॉल्स वोकल फॉर लोकल थीम को ध्यान में रखते हुए स्थानीय उत्पादों की होगी। लघु उद्योग भारती के प्रांतीय अध्यक्ष और मेला समन्वयक महावीर चोपड़ा ने बताया कि मेले की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है और आगामी एक सप्ताह तक सभी व्यवस्थाओं को पूरा कर लिया जाएगा। चोपड़ा ने बताया कि इस मेले का उद्घाटन 24 जनवरी को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा । इसको लेकर जोधपुर वासियों में जबरदस्त उत्साह है और सभी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन करेंगे।
मेले में प्रतिदिन बिजनेस सेमिनार एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, पाली सांसद पीपी चौधरी, सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी, शहर विधायक अतुल भंसाली, महापौर (दक्षिण) वनीता सेठ, पूर्व मंत्री महेन्द्र सिंह राठौड़, पूर्व सांसद जसवन्तसिह विश्नोई, पूर्व सांसद नारायण पंचारिया, देवेन्द्र सालेचा, मनीष व्यास, प्रसन्नचन्द मेहता, लघु उद्योग भारती के दीपक माथुर, सुरेश कुमार विश्नोई, पंकज लोढ़ा, मीनू दूगड़, नितिन सालेचा, हरीश लोहिया, बिंदु जैन, गौतम जीरावाला, मृदुल सालेचा, मंजू सारस्वत, बाबूलाल शाह, राजेंद्र सालेचा, थानाराम चौधरी, पूनम चंद तंवर, दिनेश सोनी, मोना हरवानी, बिंदु जैन, मंजू सारस्वत, कंचन लोहिया, सुरेश मुथा, पंकज भंडारी, अशोक बाहेती, एसएल पालीवाल, पूजा मेहरा सुराणा, निर्मल गहलोत, श्रीपाल लोढ़ा, जितेंद्र लोढ़ा, मनीष झंवर, सीपी चौधरी, नरेन्द्र सुराणा, राजेन्द्र कुमार गहलोत, नरेन्द्र कच्छवाहा, मेघराज लोहिया, पारसमल जैन, राजेंद्र राठी, सुधीन्द्र दुगड़, विनय बम्ब पाली, एन के जैन, अनुराग लोहिया, आशाराम धूत, कमल मेहता, विष्णु मितल, अशोक संचेती, जसराज बोथरा, राजीव भण्डारी, भरत दिनेश, गजेन्द्रमल सिघवी, राधेश्याम रंगा, ललित शर्मा, रतनलाल अग्रवाल, कमलेश गहलोत, सुरेश अग्रवाल, पार्षद दीपक माथुर, मोहित ओझा, अनिल गटानी, रविन्द्र परिहार, हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्ट एसोसिएशन के भरत दिनेश, मरुधरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ,जोधपुर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Western Rajasthan Industries Handicraft Utsav 2024: Bhoomi Pujan program conducted as per law at the fair site
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: western rajasthan industries handicraft utsav 2024, bhoomi pujan program conducted, as per law at the fair site, jodhpur, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved