• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मुस्कुराती जिंदगानी चाहिए, शब्द की जागृत कहानी चाहिएः डॉ. कुमार विश्वास

We need a smiling life, we need an awakened story of words: Dr. Kumar Vishwas - Jodhpur News in Hindi

साम्प्रदायिक सौहार्द, प्रेम, देश भक्ति, समृद्ध राजस्थानी संस्कृति, भाषायी सौंदर्य और व्यंग्य से जुड़ी रचनाएं गूंजी



जोधपुर।
राजस्थान साहित्य उत्सव के पहले दिन शनिवार रात उम्मेद उद्यान के जनाना बाग में आयोजित कवि सम्मेलन का आनंद लेने बड़ी संख्या में श्रोताओं ने पहुंचकर काव्य प्रपात की धाराओं का रसास्वादन किया। उत्सव में आए साहित्यचिन्तकों, साहित्यकारों के साथ ही साहित्यप्रेमियों और जोधपुरवासियों ने जी भर कर कवि सम्मेलन का लुत्फ लिया।
कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि थे।


कवि सम्मेलन को लेकर कला प्रेमियों का उत्साह देखते ही बना। मीरा बाई मुख्य सभागार श्रोताओं से खचाचख भरा रहा, कवि सम्मेलन का श्रोताओं ने भरपूर आनंद लिया। डॉ. कुमार विश्वास ने इस कवि सम्मेलन का संचालन किया। काव्य जगत के पुरोधाओं ने साम्प्रदायिक सौहार्द, प्रेम, देशभक्ति, समृद्ध राजस्थानी संस्कृति, भाषायी सौंदर्य और व्यंग्य से जुड़ी रचनाएं प्रस्तुत की। सम्मेलन में डॉ. प्रभा ठाकुर, श्री इकराम राजस्थानी, श्री सम्पत सरल, डॉ. आईदान सिंह भाटी, श्री दुर्गादान सिंह एवं श्री जगदीश सिंह सोलंकी ने अपनी एक से बढ़कर एक कविताओं से सम्मेलन में चार चाँद लगा दिए।


कवि सम्मेलन का संचालन कर रहे डॉ. कुमार विश्वास ने ‘‘मुस्कुराती जिंदगानी चाहिए, शब्द की जागृत कहानी चाहिए, सारी दुनिया अपनी हो जाती है, बस एक उसकी मेहरबानी चाहिए..’’ कहकर खूब दाद बटोरी। मंच संचालक के दौरान ‘‘सुनते हैं कि अपने ही थे घर लूटने वाले, अच्छा हुआ मैंने ये तमाशा नहीं देखा...’’ शेर के जरिए श्रोताओं को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
वहीं कवि डॉ. आईदान सिंह भाटी ने राजस्थानी भाषा के लालित्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने ‘‘सिसकी-सिसकी इन साँसों में कैसे लगे पलीते हैं, लुटते छिपते इस इंसान के पीछे पागल चीते हैं, कहीं-कहीं पर चौराहों पर बुझती बाती है, मिल जाए तो याद दिलाना हम उनके मन मीते हैं।’’
इकराम राजस्थानी ने ‘‘जुड़ा इस देश की माटी से मेरा नाम रहता है, ये धरती राम की है, यहां इकराम रहता है...’’ सुनाते हुए साम्प्रदायिक सौहार्द का संदेश दिया।



’उजाले पाने की खातिर वो मुट्ठी तानता भर है, जुबां से कुछ न बोले पर तिरंगा जानता सब है’ सरीखी कविताओं के साथ जगदीश सोलंकी ने माहौल को देशभक्ति की भावना से भर दिया।
डॉ. कुमार विश्वास ने सम सामयिक हालातों पर तीखी और धारदार कविताएं पेश करते हुए श्रोताओं को झूमने और काव्य पंक्तियां दोहराने पर मजबूर कर दिया।


उन्होंने कान्हा पर केन्द्रित रचनाओं से प्र्रेम और श्रृंगार के रंग-रसों की वृष्टि करते हुए भक्ति और द्वापरयुगीन परिवेश और संबंधों का बेहतरीन शब्दचित्र प्रस्तुत किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-We need a smiling life, we need an awakened story of words: Dr. Kumar Vishwas
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dr kumar vishwas, dr prabha thakur, ikram rajasthani, sampat saral, dr aidan singh bhati, durgadan singh and jagdish singh solanki tied the knot with their poems\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved