• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

स्वीप गतिविधि के तहत घंटाघर क्षेत्र में मतदाताओं को किया जागरूक

Voters made aware in Ghantaghar area under sweep activity - Jodhpur News in Hindi

- मतदान प्रक्रिया के बारे में की गई समझाईश जोधपुर । चुनाव आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले में व्यापक स्तर पर स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्र की सहायक निर्वाचन अधिकारी भार्गवी चारण के नेतृत्व में बी एल ओ सुपरवाइजर एवं स्वीप दल के साथ मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया।
इस दौरान् मतदाताओं से संवाद करके उन्हें अधिक से अधिक मतदान करने हेतु प्रेरित किया। साथ ही महिला मतदाताओं को बूथ तक लाने और मतदान सुनिश्चित करने हेतु बी एल ओ की टीम को निर्देशित किया।
इस अवसर पर ईवीएम मशीन के द्वारा लोगों को मतदान प्रक्रिया की जानकारी भी दी गई और वीवीपैट द्वारा मतदान प्रणाली का प्रदर्शन किया गया जिसका लाभ भारी संख्या में क्षेत्र के मतदाताओं ने उठाया।
जोधपुर में स्वीप गतिविधियाँ जारी, मतदान की शपथ दिलाई गई
जोधपुर । महिला अधिकारिता विभाग द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत उपनिदेशक फरसाराम विश्नोई के निर्देशानुसार सोमवार को रातानाडा सब्जी मंडी एरिया में शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित महिलाओ एवं बालिकाओं को वोटर हेल्पलाइन केवाईसी-सी विजुअल के बारे में जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को इंदिरा महिला शक्ति केंद्र प्रबंधक राधा गौङ द्वारा मतदान की शपथ दिलाई गई एवं अपील की गई कि सभी मतदान के दिन मतदान करने अवश्य जाये। इस दौरान संरक्षण अधिकारी योगेंद्र देथा,परामर्शदाता अनु रांकावत, शोभा बिहानी, जिला रजिस्टार अधिकारी भार्गवी जी,बी.एल.ओ सुपरवाइजर रोहित चौधरी, बी.एल.ओ.वार्ड 64 सुनील सिंह,देव कुमार दत्ता, अमित बाफना, युधिष्ठिर सिंह आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी व अन्य महिलाएं व पुरुष मौजूद थे।
स्वीप के अन्तर्गत जिले भर में हुई विभिन्न गतिविधियां- जागरुकता रैलियों, शपथ, नाटक, पोस्टर व रंगोली प्रतियोगिताओं की रही धूम
जोधपुर । स्वीप के अन्तर्गत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मतदाता जागरुकता के लिए शनिवार को विभिन्न कार्यक्रमों की धूम रही। इनके माध्यम से मतदाता जागरुकता का व्यापक माहौल बना।
शिक्षा विभाग के तत्वावधान में जिले के विभिन्न ब्लॉकों के विद्यालयों में मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित हुई। इनके अन्तर्गत विद्यार्थियों को शपथ दिलवाई गई। नाटक के माध्यम से मतदान के महत्त्व और मतदाता की अहम् भूमिका के बारे में संदेश संवहित किया गया। विभिन्न स्थानों पर मतदाता जागरूकता रैलियां निकाली जाकर लोक जागरण किया गया। इसी प्रकार पोस्टर एवं रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिनमें छात्र-छात्राओं ने उत्साह से हिस्सा लिया।
स्वीप की इन गतिविधियों के अन्तर्गत मतदाताओं को जोड़ने के लिए वीएचए एप द्वारा जागरूक मतदाता प्रमाण पत्र के माध्यम से छात्र-छात्राओं को एवं उनके परिवार जनों को मतदान देने का संकल्प दिलवाकर अभिप्रेरित किया गया।
शहीद राजेन्द्रसिंह भाटी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बांवरला में मतदाता जागरुकता रैली निकाल कर अनिवार्य मतदान और मतदान के प्रति जागरुकता का पैगाम दिया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Voters made aware in Ghantaghar area under sweep activity
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: voters, made aware, in ghantaghar area, under sweep activity, jodhpur, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved