• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जोधपुर सेंट्रल जेल के कैदियों को खिलाएंगे वॉलीबॉल, स्टेट टूर्नामेंट भी खिलाए जाएंगे

Volleyball will be played for the prisoners of Jodhpur Central Jail, state tournaments will also be organized - Jodhpur News in Hindi

जोधपुर। सेंट्रल जेल के बंदी वॉलीबॉल खेलते नजर आएंगे। इन बंदियों को एक माह तक वॉलीबॉल की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। यहां से ट्रेनिंग लेकर जेल की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी हिस्सा लेंगे। दरअसल जोधपुर सेंट्रल जेल में इंडियन ऑयल की ओर से सामाजिक सरोकारों की कड़ी में जेल में बंद बंदियों के लिए यह कार्यक्रम शुरू किया गया है। इसके लिए हुए समारोह में सभी को रेंज आईजी विकास कुमार की मौजूदगी में किट का वितरण भी किया गया। जोधपुर सेंट्रल जेल अधीक्षक प्रदीप लखावत ने बताया कि बंदियों को एक माह तक की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद एक टीम बनाई जाएगी। यहां से स्टेट लेवल पर होने वाले जेल टूर्नामेंट के लिए यह बंदी खेलने के लिए जाएंगे। इसमें कुल 40 बंदियों को ट्रेनिंग दी जा रही हैं। इसके लिए सभी को किट और खेल सामग्री का वितरण भी किया गया। उन्होंने बताया कि बंदियों के लिए समय-समय पर समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से इस तरह के कार्यक्रम किए जाते हैं। बता दें कि वर्तमान में जोधपुर सेंट्रल जेल में करीब 1600 बंदी हैं। इनके पुनर्वास और सजा काटने के बाद समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें इसके लिए इग्नू, आईटीआई के सहयोग से कई कोर्स भी चलाए जा रहे हैं। वर्तमान में जोधपुर जेल के 245 बंदी पढ़ाई कर रहे हैं। पढ़ाई पूरी करने वाले बंदी को प्रमाण पत्र भी दिए गए।
बंदियों को खेल से जीवन की सीख देते हुए रेंज आईजी विकास कुमार ने कहा की हार और जीत से जीवन का सार सीखने को मिलता है। हारकर भी हमेशा जीतने के लिए प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कैदियों को समाज की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी भी दी। कहा आवेश में आकर कोई भी गलत कदम नहीं उठाना चाहिए।
इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत में खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी कैदियों को खेल किट और प्रमाण पत्र वितरित किए गए। जेल उपाधीक्षक सौरभ स्वामी, जेलर हडमंत सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Volleyball will be played for the prisoners of Jodhpur Central Jail, state tournaments will also be organized
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jodhpur, central jail, prisoners, volleyball, training, state-level competition, indian oil, social concerns, kits, range ig vikas kumar, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved