• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भारत की विविध रूपा संस्कृति से रूबरू होने के लिए स्काउट गाइड शिविर का अवलोकन करे : सेवदा

Visit Scout Guide Camp to get acquainted with the diverse culture of India: Sevda - Jodhpur News in Hindi

जोधपुर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड द्वारा संचालित शिविर भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को एक कैंपस में साकार करने वाले व्यवस्थित और संगठित शिविर हैं , जहां पर विविध रूपा सांस्कृतिक कार्यक्रम, वेशभूषा, गैजेट निर्माण , टेंट लेआउट, दिशाबोध के साथ ही परस्पर् स्नेह और भाईचारे के भाव विकसित होते हैं ! विट्ठलेशवन चौपासनी जोधपुर , राजस्थान में आयोजित गाइड्स और रेंजर्स के राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन करने के उपरांत यह भावनात्मक उद्गार केरू शिक्षण संस्थान के प्रबंध निदेशक हनुमान राम सेवदा ने प्रकट किये ! उन्होंने बताया कि इन आवासीय शिविरों में बच्चियों का व्यक्तित्व परिमार्जन होता है , साहस के भाव विकसित होते हैं और झिझक दूर होती है ! उन्होंने हर नागरिक का आह्वान किया कि समृद्ध सांस्कृतिक भारतीय विरासत के दर्शन हेतु अपने परिवार के बच्चों को इन शिविरों का अवलोकन अवश्य करवाइए! पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में सहायक राज्य संगठन आयुक्त छतर सिंह पीडीयार के मार्गदर्शन और सीईओ गाइड निशु कंवर के निर्देशन में शिविर संचालक शकुंतला पांडे द्वारा प्रशिक्षक मंडल की सहायता से शिविरार्थी बच्चियों को सप्त ऋषि मंडल, शिवलिंग और ध्रुव तारे की मदद से दिशा बोध गतिविधि , टेंट लेआउट की विभिन्न आकृतियां, प्राकृतिक संसाधनों से ध्वज और टेंट सज्जा, स्वच्छ भारत मिशन के तहत पिट्स का निर्माण , धूम्रविहीन चुला निर्माण जैसे कौशलों का विकास करने में सक्षम हुए ! स्काउट गाइड जिला सचिव डॉ बी एल जाखड़ ने बताया कि पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में 110 गाइड्स और रेंजर्स राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक शकुंतला पांडे, कांता शर्मा, शशि शर्मा, विभा रानी, ऊषा भंडारी, जकिया बेगम , प्रकाश शर्मा , प्राची व नाजनीन के निर्देशन में अकादमिक सत्रों का उपयोग करते हुए विभिन्न कलाओं का ज्ञान अर्जित कर रही है! साइबर फ्रॉड पर वित्तीय साक्षरता सत्र आज मेगा कैंफायर से पूर्व सेबी के क्षेत्रीय अधिकारी मुकेश बंसल ने डिजिटल साक्षरता से परिचित करवाते हुए उच्च शिक्षण संस्थानों की रेंजर्स को साइबर फ्रॉड, वित्तीय धोखाधड़ी से बचाव तथा व्यवस्थित नियोजन के मौद्रिक तथ्यों से अवगत कराया ! उन्होंने बताया कि किसी भी वित्तीय धोखाधड़ी के शिकार होने पर तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन या संबंधित बैंक की हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी गाढी कमाई को बचाया जा सकता है !
शिविर अवलोकन के दौरान विशिष्ट शिक्षाविदों में केरू शिक्षण संस्थान की प्राचार्य डॉ पूनम चौधरी, महालक्ष्मी शिक्षण संस्थान से प्राचार्य डॉ दीपिका व लक्ष्मी देवी मूंदड़ा संस्थान की प्राचार्य डॉ नीता , सरस्वती बाल वीणा भारती से प्राची , विनिवेश विशेषज्ञ सुनीता बंसल सहित अन्य आगंतुकों ने सीओ गाइड निशु कंवर व शकुंतला पाण्डेय के साथ शिविर का सघन अवलोकन किया और आशा प्रकट की कि यहां से प्रशिक्षित बच्चियां हमारे संस्थान में जाकर अन्य विद्यार्थियों को इन विधाओं में निष्णात बनाएगी ! विशाल कैंफायर कार्यक्रम में सांस्कृतिक गतिविधियों का संचालन कांता शर्मा ने किया ! खुडाला की शोभा पटेल एवं केरू महाविद्यालय की रेंजर दिव्या ने पांच दिवसीय शिविर के अपने अनुभवों को प्रशिक्षकों , रेंजर्स , गाइड्स और अतिथियों के मध्य साझा करते हुए इसे जीवन का बहुमूल्य प्रशिक्षण बताया !

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Visit Scout Guide Camp to get acquainted with the diverse culture of India: Sevda
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: the camps run by jodhpur, rajasthan state bharat scout guide, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved