• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बहुत जल्द होगा पत्रकारों के भूखंड संबंधित मामले का निस्तारणः जेडीए चेयरमैन

Very soon the plot related case of journalists will be resolved: JDA chairman - Jodhpur News in Hindi

जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष और संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने विश्वास दिलाया है कि पत्रकारों को भूखंड देने के लंबित चल रहे मामले को शीघ्र ही निस्तारित कर नियमानुसार भूखंड दिए जाएंगे। फिलहाल इस पूरे मामले की फाइल जयपुर गई हुई है, जहां महत्वपूर्ण निर्णय के बाद इस संबंध में ठोस कार्यवाही प्रस्तावित है।

चेयरमैन बीएल मेहरा ने मारवाड़ प्रेस क्लब के प्रतिनिधि मंडल को यह जानकारी दी। इससे पहले मारवाड़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव गौड़ और सचिव इम्तियाज अहमद के नेतृत्व में पत्रकारों ने 15 अगस्त और 26 जनवरी को उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित की जाने वाली प्रतिभाओं में पत्रकारों को भी शामिल किए जाने के संबंध में ज्ञापन दिया।
मारवाड़ प्रेस क्लब के संयुक्त सचिव मनोज गिरी ने बताया कि राजस्थान के अन्य जिलों की तरह जोधपुर में भी कुछ साल पहले तक 15 अगस्त और 26 जनवरी पर मीडिया कर्मियों को उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित करने की परंपरा थी, जो किन्ही कारणों से बंद किए जाने के बाद पत्रकारों को इस से वंचित रखा जा रहा है। लिहाजा, जोधपुर के जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा को मारवाड़ प्रेस क्लब की ओर से ज्ञापन देकर इस परंपरा को पुनः शुरू करने की मांग की गई।
इसी दौरान पत्रकारों ने जोधपुर विकास प्राधिकरण में कई वर्षों से लंबी चल रहे 489 पत्रकारों के भूखंड आवंटन संबंधी मामले को लेकर त्वरित कार्रवाई करने के लिए आग्रह किया गया। तब जोधपुर विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष बी एल मेहरा ने विश्वास व्यक्त किया कि पिछले दिनों मारवाड़ प्रेस क्लब द्वारा इस संबंध में दिए गए ज्ञापन के बाद गई जोधपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की बैठक में इस विषय को एजेंडे में शामिल किया गया था।
जेडीए अधिकारियों ने बताया कि अंतिम निर्णय के लिए फाइल जयपुर गई हुई है बहुत जल्द इस संबंध में कोई ठोस नतीजा निकलेगा और लंबित चल रहे इस मामले को निस्तारित किया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में मारवाड़ प्रेस क्लब की एग्जीक्यूटिव बॉडी के सदस्य ललित परिहार, माधव सिंह, जितेंद्र दवे, मारवाड़ प्रेस क्लब के जोधपुर शहर अध्यक्ष आर एस थापा, पत्रकार सुभाष सिंह चौहान, नावेद खान, प्रदीप सोनी, मोहमद आमीन, बबलू खान, अफरोज पठान, मुमताज अली, पारस शर्मा, लक्ष्मण मोतीवाल, मनोहर सिंह, प्रदीप दवे, नवीन दत्त, चेतन चौहान, आसिफ खान, तस्लीम अहमद, मोहमद आशिक, मोहमद असरफ, मोहमद इकबाल और शंकर लाल मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Very soon the plot related case of journalists will be resolved: JDA chairman
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jodhpur, jodhpur development authority, chairman, divisional commissioner, bl mehra, allotment of plots, journalists, pending issue, rules, file, jaipur, concrete action, important decision, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved