• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

विधानसभा चुनाव के दौरान स्वीप गतिविधियों पर चर्चा के लिए हुई वीसी

VC held to discuss sweep activities during assembly elections - Jodhpur News in Hindi

- मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दिए दिशा-निर्देश

-जोधपुर के अधिकारियों ने कराया स्वीप की तैयारियों के बारे में अवगत

जोधपुर।
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार आगामी विधानसभा चुनाव-2023 के दौरान आयोजित की जाने वाली स्वीप गतिविधियों के जिला स्वीप प्लान तैयार करने के संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी,राजस्थान प्रवीण गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को हुई वीसी में विस्तार से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

वीसी में उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी ,राजस्थान सोमदत्त दीक्षित एवं स्वीप की राज्य प्रभारी अनुपमा शर्मा ने स्वीप सहित निर्वाचन से संबंधित तमाम जरूरी विषयों पर जानकारी देते हुए मार्गदर्शन दिया ।

जोधपुर जिला स्तर से एनआईसी वीसी रूम से उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर मदनलाल नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. भास्कर बिश्नोई, जिले के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, समर्पित सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी/कार्मिक, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी, जिला ईएलसी नोडल अधिकारी(कॉलेज/स्कूल), जिला मतदाता शिक्षा कमेटी के कार्यकारी सचिव, एनएसएस/एनसीसी/स्काउट एण्ड गाइड के जिला समन्वयक एवं जिला पीडब्ल्यूडी नोडल अधिकारी आदि ने हिस्सा लिया।
वीसी के दौरान उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी ,राजस्थान सोमदत्त दीक्षित एवं स्वीप की राज्य प्रभारी अनुपमा शर्मा ने पावर पाइंट प्रजेन्टेशन द्वारा स्वीप से संबंधित विस्तृत योजना के बारे में अवगत कराया गया। इसमें 2018 में हुए विधानसभा चुनावों से संबंधित महत्त्वपूर्ण जानकारी को भी साझा किया गया।

वीसी में मुख्य निर्वाचन अधिकारी,राजस्थान प्रवीण गुप्ता द्वारा मुख्य रूप से मतदाता जागरुकता और शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रकार की चेतनापरक गतिविधियों को हर स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करने तथा जिला स्तर पर स्वीप प्लान बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

गुप्ता द्वारा नवाचारों भरी गतिविधियों को अपनाने, मतदान के लिए प्रशिक्षणोन्मुखी कार्यक्रमों, अधिकतम मतदाता पंजीकरण को बढ़ावा देने, बूथ प्रबन्धन योजना, दिव्यांगजनों के लिए विशेष नवाचारों व मतदान केन्द्रों पर सुविधाओं, प्रोत्साहन एवं जागरुकता कार्यक्रमों को सुव्यवस्थित स्वरूप देने, सोशल मीडिया का अधिकतम उपयोग करते हुए स्वीप गतिविधियों को व्यापक स्तर प्रदान करने तथा सोशल मीडिया पर पैनी निगाह बनाए रखने आदि पर भी विस्तृत चर्चा की गई।

गुप्ता ने वीसी में मतदान दिवस पर करणीय गतिविधियों, अधिकाधिक वोटिंग सुनिश्चित करने, वोटर्स की बूथ तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए जरूरी प्रोत्साहन तथा प्रेरणात्मक गतिविधियों के संचार, ईवीएम के बारे में जागरुकता, पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को प्रोत्साहित एवं जागरुक करने सहित अन्य कई जरूरी विषयों पर निर्देश दिए ।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर मदनलाल नेहरा ने वीसी में जोधपुर जिले के स्वीप प्लान की तैयारियों के बारे में अवगत कराया ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-VC held to discuss sweep activities during assembly elections
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jodhpur, election commission of india, assembly election-2023, district sveep plan, chief electoral officer, rajasthan praveen gupta, vc, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved